अपडेटेड 14 March 2025 at 12:54 IST

Gujarat: विधि छात्र ने कार से दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी, महिला की मौत, 4 घायल

वडोदरा शहर में रात विधि के छात्र ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

Follow : Google News Icon  
Undertrail person dies
Gujarat: विधि छात्र ने कार से दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी, महिला की मौत, 4 घायल | Image: PTI

गुजरात के वडोदरा शहर में बृहस्पतिवार रात विधि के छात्र ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पन्ना मोमाया ने बताया कि यह दुर्घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास हुई, जिसके बाद चालक रक्षित चौरसिया (20) को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि

अधिकारी ने बताया कि यह नशे में वाहन चलाने का मामला हो सकता है, क्योंकि घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चौरसिया नशे की हालत में लग रहा था और कार से बाहर आने के बाद वह चिल्ला रहा था। पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान हेमाली पटेल के रूप में हुई है। जो दुर्घटना के समय स्कूटर चला रही थी।

मोमाया ने संवाददाताओं से कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी चौरसिया विधि का छात्र है और यहां ‘पेइंग गेस्ट’ आवास में रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘कार उसके दोस्त मीत चौहान की थी, जो चालक के बगल वाली सीट पर बैठा था। चौरसिया ने मुक्तानंद चौराहे की ओर जाते समय पूरी गति से कार चलाई और कुछ दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी।’’

अधिकारी ने बताया कि चौहान का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बनाए गए वीडियो में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। वीडियो में चौहान कार से बाहर आने के बाद दुर्घटना के लिए चौरसिया को दोषी ठहराता नजर आ रहा है।

Advertisement

वीडियो में चौरसिया को वहां खड़े लोग पीटते दिखे जा सकते हैं जिन्होंने बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ‘सीसीटीवी फुटेज’ में नजर आ रहा है कि तेज गति से आ रही कार ने दो स्कूटरों को टक्कर मार दी और सवारों को गिरा दिया, जिसके बाद उन्हें घसीटते हुए ले गई और फिर रुक गई।

ये भी पढ़ें - Chanakya Niti: इन 3 कामों के लिए करें पैसा खर्च, भरी रहेगी आपकी जेब

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 14 March 2025 at 12:54 IST