अपडेटेड 28 February 2024 at 23:28 IST

Greater Noida: शादी समारोह में जमकर हुई फायरिंग, एक युवक को लगी गोली; हालत नाजुक

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में जमकर फायरिंग की गई। इस दौरान एक युवक को गोली लग गई है।

Follow : Google News Icon  
The crowd of protestors in Jharkhand only dispersed after police assured them that the culprits would be apprehended soon.
ग्रेटर नोएडा में जमकर फायरिंग | Image: PTI/ Representative

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में 19 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के खेरली भाव गांव में एक बारात आई थी। बारात में अट्टा गांव के रहने वाला जीशान वर पक्ष की तरफ से आया हुआ था।

उन्होंने बताया कि शादी में वधू के चचेरे भाई दानिश ने हर्ष फायरिंग की और पास मे ही खड़े जीशान को गोली जा लगी। उसे अत्यंत गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में जीशान के परिजनों की शिकायत पर दानिश के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दानिश अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा था। इस घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा पंडाल खाली था।

प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों में हिंसा

वहीं, दूसरी ओर मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसा में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी तथा एक शख्स गम्भीर रूप से घायल हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक सिंह ने बुधवार को बताया कि खतौली थाना क्षेत्र के फुलत गांव में मंगलवार शाम दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप लिया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस दौरान चली गोली लगने से अंकित और रोहित नामक व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा घटना में घायल राहुल नामक एक अन्य शख्स ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है अंकित ने हरिमोहन की बेटी से उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी।

एसपी ने बताया कि मंगलवार शाम अंकित और हरिमोहन के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हो गये। सिंह ने बताया कि इस घटना में हरिमोहन भी जख्मी हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ हत्या तथा कई अन्य गम्भीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा उनमें से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि हालात के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः 'नफे सिंह को मैंने मरवाया, उसकी दोस्ती...', लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली जिम्मेदारी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 February 2024 at 22:13 IST