अपडेटेड 11 April 2025 at 22:33 IST
वक्फ कानून पर बंगाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद एक्शन में राज्यपाल, CM ममता से की चर्चा; कहा-उपद्रवी बचेंगे नहीं, होगी सख्त सजा
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि विरोध के नाम पर सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ा नहीं जा सकता और लोगों के जीवन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।
- भारत
- 2 min read

वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हिंसा देखने को मिली है। हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा कि मुझे बंगाल के कुछ हिस्सों में कुछ लोगों द्वारा कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की परेशान करने वाली खबरें मिल रही हैं। लोकतंत्र में विरोध का स्वागत है, लेकिन हिंसा का नहीं।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि विरोध के नाम पर सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ा नहीं जा सकता और लोगों के जीवन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बंगाल के कुछ हिस्सों में कुछ उपद्रव होने की सूचना मिलने पर मेरे और मुख्यमंत्री के बीच गोपनीय चर्चा हुई।
बंगाल शांति का हकदार है, बंगाल को शांति मिलेगी- राज्यपाल सीवी आनंद बोस
राज्यपाल ने कहा कि आज भी जब कुछ उपद्रव हुए, तो सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया है कि सरकार उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और उपद्रव को बढ़ने नहीं देगी। राज्य तैयार है। उपद्रवियों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बंगाल शांति का हकदार है। बंगाल को शांति मिलेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है।
Advertisement
मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे लोगों ने आगजनी की है। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून के विरोध में आजमगंज-फरक्का के बीच ट्रेन भी रोकी। उपद्रवियों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर तोड़फोड़ और आगजनी की है।
Advertisement
पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन
इससे पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में नमाज के बाद कोलकाता समेत कई शहरों में बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई थी और वक्फ संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। वक्फ (संशोधन) अधिनियम अब कानून बन चुका है। कोर्ट में कानून पर आपत्ति जताने की जगह मुट्ठी भर लोग विरोध के नाम पर सड़कों पर तोड़फोड़ और आगजनी की।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 22:33 IST