sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:10 IST, January 11th 2025

महाराष्ट्र में सरकारी वकील को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में एक कंपनी को मामले में बरी कराने में मदद करने के लिए 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक सरकारी वकील को गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Government lawyer arrested in Maharashtra for taking bribe
महाराष्ट्र में सरकारी वकील रिश्वत लेते गिरफ्तार | Image: PTI

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में एक कंपनी को मामले में बरी कराने में मदद करने के लिए 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक सरकारी वकील को गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी ने चिपलून में विशेष लोक अभियोजक राजेश जाधव को बृहस्पतिवार की शाम कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

एसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार, जाधव ने शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की मांग की थी, जो खेड़ में मजिस्ट्रेट की अदालत में एक मामले में एक कंपनी की ओर से पेश होने वाले वकील हैं। इसमें कहा गया कि आरोपी अभियोजक ने शिकायतकर्ता का पक्ष लेने और मामले में उसे बरी कराने के लिए कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी।

अधिकारी ने बताया कि जाधव को रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका,निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी उद्धव की पार्टी

अपडेटेड 15:10 IST, January 11th 2025