अपडेटेड 24 May 2025 at 18:43 IST

PF पर 8.25% मिलेगा ब्याज; मोदी सरकार ने दिखाया बड़ा दिल, 7 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए खुशी का दिन

केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने अपनी 28 फरवरी की बैठक में सिफारिश की थी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सदस्यों के खातों में ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर जमा की जाए। फिलहाल वित्त मंत्रालय ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।

Follow : Google News Icon  
EPFO
पीएफ ब्याज दर पर सरकार ने फैसला लिया. | Image: Republic

EPF interest rate: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 7 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए तोहफा दिया है। सरकार की तरफ से शनिवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी दी गई। इससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लिए 7 करोड़ से अधिक लोगों के खातों में वार्षिक रिटर्न जमा करने का रास्ता साफ हो गया है।

केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने अपनी 28 फरवरी की बैठक में सिफारिश की थी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सदस्यों के खातों में ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर जमा की जाए। केंद्रीय न्यासी बोर्ड की ये 237वीं बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने की थी। इसके बाद वित्त मंत्रालय से अंतिम मंजूरी का इंतजार हो रहा था। फिलहाल सामने आया है कि केंद्र सरकार ने पीएफ पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर को बरकरार रखा है।

वित्त मंत्रालय ने ब्याज दर को मंजूरी दी

श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'वित्त मंत्रालय ने 2024-25 वित्त वर्ष के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर पर सहमति दे दी है और श्रम मंत्रालय ने गुरुवार को ईपीएफओ को इस संबंध में एक मैसेज भेजा है।'

लगातार दूसरे साल EPF ब्याज दर 8.25 प्रतिशत

यह लगातार दूसरा साल है जब EPF ब्याज दर 8.25 प्रतिशत पर बनी हुई है। मार्च 2022 में ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज को 2020-21 में 8.5 प्रतिशत से घटाकर चार दशक से अधिक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था। हालांकि EPFO ​​ने 2022-23 में दर को 8.15 फीसदी से मामूली रूप से बढ़ाया था।  फरवरी 2024 में ईपीएफओ ने 2022-23 में 8.15 प्रतिशत से 2023-24 के लिए ब्याज दर को मामूली रूप से बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया था।

Advertisement

यह भी पढे़ं: क्या हैं ईएसआई योजना के नियम, कौन-कौन से इलाज फ्री, जानिए

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 17:36 IST