अपडेटेड 13 June 2025 at 09:23 IST

'गुडबाय इंडिया, खुश होकर वापस जा रहे…'; अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले ब्रिटिश यात्री का आखिरी वीडियो वायरल, देख टूट जाएगा दिल

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले एक ब्रिटिश यात्री का आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मुस्कुराते हुए भारत को अलविदा कह रहा था।

Follow : Google News Icon  
Britisher Last Video Before Ahmedabad Plane Crash
Britisher Last Video Before Ahmedabad Plane Crash | Image: instagram

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया का पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया जिसमें 241 यात्रियों की मौत हो गई है। विमान पर 242 लोग सवार थे जिसमें से केवल एक आदमी की जान बच पाई है। मृतकों में एक ब्रिटिश यात्री जेमी रे मीक था जिसका आखिरी कथित इंस्टाग्राम पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एअर इंडिया की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई है जबकि एक यात्री का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच, इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की अंतिम तस्वीरें और वीडियो देख लोगों का दिल दहल उठा है।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले ब्रिटिश यात्री का आखिरी वीडियो

ब्रिटिश यात्री जेमी रे मीक ने एयर इंडिया फ्लाइट AI171 में सवार होने से कुछ देर पहले ही अपना आखिरी इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्हें अपने पार्टनर के साथ मुस्कुराते हुए भारत को अलविदा कहते देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो खुश होकर और शांत दिल के साथ वापस लौट रहे हैं।

वीडियो में उत्साहित दिखाई दे रहे मीक कहते हैं, "हम अभी एयरपोर्ट पर हैं और बोर्ड करने वाले हैं। 10 घंटे की फ्लाइट से लंदन जा रहे हैं, गुडबाय इंडिया”। फिर वो अपने बगल में बैठे अपने पार्टनर से बात करते नजर आए और कहा- "मेरी सबसे बड़ी सीख यह है कि अपने पार्टनर के साथ अपना धैर्य न खोएं। खुशी से, बहुत खुशी से शांत होकर वापस जा रहा हूं।" 

Advertisement

बता दें कि जेमी मीक और उनके पार्टनर फियोनगल ग्रीनलॉ-मीक ‘द वेलनेस फाउंड्री’ चलाते थे और 10 दिवसीय वेलनेस रिट्रीट के लिए भारत आए थे। मीक के भाई ने विदेशी मीडिया से बातचीत में कहा कि परिवार कपल के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 

एयर इंडिया का विमान हुआ क्रैश

आपको बता दें कि जेमी रे मीक एयर इंडिया फ्लाइट AI171 में सवार उन 53 ब्रिटिश नागरिकों में से एक थे, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक की फ्लाइट में थे। ये विमान गुरुवार दोपहर को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान दोपहर 1:38 बजे रवाना हुआ था, जिसमें 242 यात्री सवार थे। इनमें 169 भारतीय नागरिक, 7 पुर्तगाली नागरिक और 1 कनाडाई नागरिक और क्रू मेंबर्स शामिल थे। 

Advertisement

ये भी पढे़ंः Ahmedabad Plane Crash: विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत, Air India ने की पुष्टि; दुर्घटना स्थल पर पहुंचे MD

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 June 2025 at 09:23 IST