अपडेटेड 3 April 2025 at 09:50 IST
Noida Metro: खुशखबरी... नोएडा सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो लाइन की तैयारी तेज, 11 KM रूट पर होंगे ये 8 स्टेशन
नोएडा सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक इन 8 स्टेशनों में बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 44, नोएडा प्रशासनिक भवन, सेक्टर 97, सेक्टर 105, सेक्टर 108, सेक्टर 93 और...
- भारत
- 3 min read

Noida Sector-142 to Botanical Garden Aqua Line Metro : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बसे इलाकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। सेक्टर 142 से बॉटेनिकल गार्डन तक नई मेट्रो लाइन के निर्माण की तैयारी तेज हो गई है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने इस 11 किलोमीटर लंबे रूट के लिए टोपोग्राफी और जीपीएस सर्वे शुरू करा दिया है।
इस परियोजना के तहत 8 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे हजारों यात्रियों को सुगम परिवहन की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार से जल्द डीपीआर को मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जबकि परियोजना के लिए करोड़ों रुपये का बजट तय किया गया है।
सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन की राह होगी आसान
एक्वा लाइन के विस्तार के तहत नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक मेट्रो लाइन को जल्द केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
सेक्टर 142 से बॉटेनिकल गार्डन तक 11 KM रूट, 8 स्टेशन होंगे
मेट्रो का यह रूट 11 किलोमीटर लंबा होगा। इस पर 8 मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होंगे। इसके बनने से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बसे सेक्टर के लोगों को राहत मिलेगी। बता दें इन 8 स्टेशनों में जिनमें बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 44, नोएडा प्रशासनिक भवन, सेक्टर 97, सेक्टर 105, सेक्टर 108, सेक्टर 93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज शामिल हैं।
Advertisement
भूमि अधिग्रहण के लिए एक हजार करोड़ का बजट
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, इस बोर्ड बैठक में करीब 8 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी दी जाएगी। बोर्ड बैठक में विभिन्न कार्यों से जुड़े करीब 30 प्रस्ताव रखे जाएंगे। इनमें सबसे अहम प्रस्ताव आवंटन दरों को बढ़ाने का है। आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत, ग्रुप हाउसिंग श्रेणी में आवंटन दरें 5 से 6 प्रतिशत बढ़ाने पर फैसला होगा। हालांकि, व्यावसायिक संपत्ति की दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में नहीं रखा जाएगा। इसके अलावा सिविल के कामकाज पर 1300 करोड़ रुपये और गांवों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि भी बजट में पास होगी। नए नोएडा के लिए अप्रैल-मई से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। ऐसे में किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे के लिए एक हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
किसानों को मिलेगा जमीन का मुआवजा, कई प्रस्ताव रखें जाएंगे
जानकारी के अनुसार, नए नोएडा के लिए जमीन का अधिग्रहण अप्रैल और महीने में किया जा सकता है। अधिग्रहण की प्रक्रिया में किसानों को जमीन का मुआवजा दिया जाएगा, जिसके लिए एक हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इस बैठक में फ्लैट खरीदारों और बिल्डरों से जुड़े प्रस्तावों को भी रखा जाएगा।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 3 April 2025 at 09:50 IST