Advertisement

अपडेटेड 4 July 2025 at 14:00 IST

DA Hike 2025: सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले... महंगाई भत्ता में इतना हो सकता है इजाफा, कभी भी आ सकती है खुशखबरी

DA Hike 2025: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना है, जिसके बाद महंगाई भत्ता 59 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
DA Hike 2025
महंगाई भत्ता 2025 | Image: Pixabay

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते (Dearness Allowance- DA) में 4% तक बढ़ोतरी कर सकती है। अगर ये प्रस्ताव लागू होता है तो, DA मौजूदा 55 प्रतिशत से बढ़कर 59 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।

महंगाई भत्ते की गणना AICPI-IW (औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) के आधार पर की जाती है। मई 2025 में AICPI बढ़कर 144 पर पहुंच गया। मार्च में यह 143 और अप्रैल में 143.5 था। वहीं अब अगर जून में सूचकांक 144.5 तक पहुंचता है, तो औसत सूचकांक 144.17 हो जाएगा। 7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले के अनुसार, यह औसत DA को 58.85% तक ले जाता है, जिसे राउंड ऑफ करके 59 प्रतिशत तक किया जा सकता है। 

जनवरी और जुलाई में होती DA की समीक्षा

DA की समीक्षा हर साल जनवरी और जुलाई में की जाती है। जनवरी 2025 में आखिरी बार DA में बढ़ोतरी हुई थी, जब इसे 51 प्रतिशत से 55 प्रतिशत किया गया था। इस बार की बढ़ोतरी संभव है कि 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत अंतिम संशोधन हो सकता है, क्योंकि आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है। 

8वें वेतन आयोग की स्थिति 

हालांकि 8वें वेतन आयोग की घोषणा जनवरी 2025 में हो चुकी है, लेकिन अभी तक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है। Terms of Reference (ToR) भी तय नहीं हुए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो किसी भी वेतन आयोग को लागू होने में 18 से 24 महीने लगते हैं, यानी सिफारिशें 2027 से लागू हो सकती हैं। जब तक नया वेतन आयोग लागू नहीं होता, सरकारी कर्मचारियों को DA में बढ़ोतरी पुराने ढांचे के अनुसार मिलती रहेगी। 1 जनवरी 2026 से नया वेतन ढांचा प्रभावी हो सकता है, जिसमें एरियर भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Landslide: केदारनाथ यात्रा पर ब्रेक, गौरीकुंड के पास भूस्खलन के बाद रास्ता अस्थायी रूप से बंद; SDRF मौके पर मौजूद

पब्लिश्ड 4 July 2025 at 14:00 IST