अपडेटेड 11 April 2025 at 11:10 IST
Gold Price: सोने की चमक फिर सर चढ़कर बोली, महंगा हुआ गोल्ड; कीमत पहुंची 93,350 रुपए प्रति 10 ग्राम
7 अप्रैल के बाद से लगातार बढ़ोतरी का रुख बनाए रखते हुए गोल्ड ने बीते 33 कारोबारी घंटों में करीब 4,900 रुपये की छलांग लगाई है।
- भारत
- 2 min read

सोने की चमक एक बार फिर बाजार में सर चढ़कर बोल रही है। 7 अप्रैल के बाद से लगातार बढ़ोतरी का रुख बनाए रखते हुए गोल्ड ने बीते 33 कारोबारी घंटों में करीब 4,900 रुपये की छलांग लगाई है। वहीं, अमेरिका के चीन को छोड़कर बाकी देशों पर आयात शुल्क लागू करने की समयसीमा 90 दिनों तक टालने के बाद सोने की कीमतों में तेज उछाल देखा जा रहा है। लगातार दूसरे दिन सोना घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में नया रिकॉर्ड बना रहा है।
कॉमेक्स पर सोने के वायदा भाव 3241.50 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई तक पहुंच गए हैं, वहीं एमसीएक्स (mcx) पर यह आंकड़ा 93,736 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा। खबर लिखे जाने तक mcx पर सोना 93,350 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी भी मजबूती दिखाते हुए 92,350 रुपये प्रति किलो के करीब कारोबार करती नजर आई।
गोल्ड 93 हजार पार कर नए रिकॉर्ड पर
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 430 रुपये की तेजी के साथ 92,463 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 92,033 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,497 रुपये की तेजी के साथ 93,530 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 93,736 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,463 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 93,736 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
MCX पर चांदी के भाव भी चढ़े
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 405 रुपये की तेजी के साथ 92000 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 91,595 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 773 रुपये की तेजी के साथ 92,368 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 92,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,000 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 11:10 IST