अपडेटेड 25 January 2024 at 09:26 IST
'सोना, लैपटॉप महंगी घड़ियां और कैश सहित 100 करोड़...' तेलंगाना में अफसर के घर ACB के छापेमारी
तेलंगाना में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक अधिकारी के घर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति बरामद की है। छापेमारी के दौरान कैश, सोना, महंगी घड़ियां बरामद हुई है।
- भारत
- 2 min read

Telangana ACB Raid: तेलंगाना में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक अधिकारी के घर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति बरामद की है। ACB के अधिकारियों ने तेलंगाना रियल स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के सचिव शिव बालकृष्ण के घर और ऑफिस में छापेमारी की है। इस दौरान कथित तौर पर करोड़ों की संपत्ति बरामद की गई है।
ACB ने एक अधिकारी के घर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति बरामद की है। छापेमारी बुधवार देर शाम से हो रही है।तेलंगाना रियल स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के सचिव शिव बालकृष्ण के घर और कार्यालय दोनों जगहों पर छापेमारी हुई है। बालकृष्ण हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपटमेंट अथॉरिटी के निदेशक भी रह चुके हैं।
तेलंगाना में सरकारी अधिकारी के घर ACB का छापा
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम तेलंगाना में करीब 20 जगहों पर छापेमारी की है। इसमें बालकृष्ण और उनके रिश्तेदारों के घर और ऑफिस भी शामिल है। ACB की शुरुआती जांच में पता चला है कि शिव बालकृष्ण ने कई रियल स्टेट कंपनियों को परमिट देने के ऐवज में कथित तौर पर करोड़ों रुपये की रिश्वत ली थी।
ACB की 14 टीमें की छापेमारी
ACB की तलाशी बुधवार दिनभर चली और गुरुवार को फिर से होने की संभावना है। ACB की 14 टीमें अलग-अलग स्थानों पर दिन भर छापेमरी की। बालकृष्ण के घर, कार्यालय और उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर एक साथ छापमेरी में करीब 100 करोड़ की अवैध संपत्ति बरामद हुई।
Advertisement
क्या-क्या हुआ बरामद?
जानकारी के मुताबिक, अब तक 40 लाख रुपये नकद, 2 किलो सोना, चल-अचल दस्तावेज, 60 महंगी घडियां, 14 मोबाइल फोन और कई लैपटॉप जब्त किए गए हैं। अधिकारी के अभी बैंक लॉकर नहीं खोले गए हैं। 4 बैंक लॉकरों की पहचान की गई है जिसके जांच होनी है। अधिकारी के घर से नोट गिनने वाली मशीन भी मिली है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 25 January 2024 at 09:26 IST