अपडेटेड 7 December 2025 at 18:37 IST

EXCLUSIVE/ Goa Club Fire Accident : हादसा या लापरवाही? नाइट क्लब में कैसे गई 25 लोगों की जान? गोवा CM प्रमोद सावंत ने जताई ये आशंका

Goa nightclub fire : गोवा पुलिस ने बताया कि 25 मृतकों में चार पर्यटक और 14 कर्मचारी थे। क्लब से बरामद किए गए बाकी सात शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एक घायल व्यक्ति 60% से ज्यादा जल गया है, जबकि बाकी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Goa nightclub fire
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड पर सीएम प्रमोद सावंत से बातचीत | Image: रिपब्लिक

CM Pramod Sawant EXCLUSIVE : शनिवार रात गोवा के नाइट क्लब में लगी आग में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आग नॉर्थ गोवा के अरपोरा में एक नाइट क्लब लगी थी। हादसे के बाद इसकी जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। आग लगने के मामले में अरपोरा-नागोआ पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर को चार अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया है। बिर्च नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, अरपोरा पंचायत द्वारा इस नाइट क्लब को ध्वस्त करने का नोटिस भेजा गया है।

इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में हुई इस दर्दनाक घटना पर रिपब्लिक से Exclusive बातचीत में बताया कि आग की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सावंत ने पुष्टि की कि शनिवार रात जब आग लगी, उस समय नाइट क्लब में पायरो चल रहे था। पहले बताया गया था कि सिलेंडर विस्फोट से आग लगी होगी। हालांकि, बाद में यह संदेह जताया गया कि आग लगने के पीछे पायरो गन हो सकती है।

एक ही गेट से बाहर निकलने की कोशिश

रिपब्लिक से खास बातचीत करते हुए सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि जब नाइट क्लब के ऊपर वाले हॉल में आग लगी, तो लोगों ने उसी दरवाजे से भागने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “ज्यादातर लोग बाहर निकल आए, लेकिन जो लोग ग्राउंड फ्लोर पर गए, उनकी दम घुटने से मौत हो गई।” 

उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जांच के अनुसार 25 लोगों की मौत हो गई है, छह लोग अभी भी भर्ती हैं, वे खतरे से बाहर हैं, उनका इलाज ठीक से चल रहा है।" सीएम सावंत ने दोहराया कि सरकार क्लब के मालिक और क्लब के प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Advertisement

नाइट क्लब में नियमों का उल्लंघन?

जब गोवा के मुख्यमंत्री से पूछा गया कि यदि पंचायत ने पहले ही कुछ नियमों का पालन न किए जाने के बारे में चिंता जताई थी तो क्लब को संचालित करने की अनुमति कैसे दी गई, तो सावंत ने जवाब दिया कि वह आग की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर टिप्पणी करेंगे। उन्होंने कहा, "व्यापार लाइसेंस किसने दिया, इसका पता हमें बाद में चलेगा।"

पहले खबर आई थी कि नाइट क्लब को ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया था, लेकिन क्लब प्रशासन द्वारा उच्च अधिकारियों से संपर्क करने के बाद सरकार ने ध्वस्तीकरण रोक दिया।

Advertisement

इस घटना का जिम्मेदार कौन?

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर ने इस त्रासदी के लिए गोवा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और इसे एक "सुनियोजित हत्या" बताया है। नाइट क्लब में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की ओर इशारा करते हुए पाटकर ने कहा, "हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री और अनुमति देने वाले सभी मंत्री नैतिक और राजनीतिक आधार पर तुरंत इस्तीफा दें।"

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम सावंत ने कहा कि वह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कोई टिप्पणी करेंगे।

25 मृतकों में चार पर्यटक और 14 कर्मचारी

गोवा पुलिस ने बताया कि 25 मृतकों में चार पर्यटक और 14 कर्मचारी थे। पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए बाकी सात शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एक घायल व्यक्ति 60% से ज्यादा जल गया है, जबकि बाकी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें - बारगर्ल का डांस, मस्‍ती में लोग और 'मौत की दस्‍तक'... गोवा नाइट क्लब अग्निकांड से ठीक पहले का VIDEO आया सामने; अबतक 25 लोगों की जा चुकी जान

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 December 2025 at 18:24 IST