अपडेटेड 21 June 2024 at 16:02 IST
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री ने योगासन किया
सावंत ने ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ विषय पर 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।
- भारत
- 1 min read

Goa CM Yoga: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर योगासन किया।
सावंत ने ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ विषय पर 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।
कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय आयुष मंत्रालय, खेल एवं युवा मामले निदेशालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय गोवा की ओर से किया गया। मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान बमबोलिम में जनता के साथ आसन किए, कार्यक्रम सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होकर करीब दो घंटे तक चला।
सावंत ने कहा, ‘‘यह देखना बहुत ही उत्साहवर्धक है कि किस तरह पूरी दुनिया में आज योग का जश्न मनाया जा रहा है, विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रूप से लोग एकत्रित हो रहे हैं। इस दिन को मनाने के लिए राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसकी शुरूआत नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने की थी।’’
Advertisement
सावंत ने कहा कि पूरे राज्य में योगासन किया गया है, जिसमें स्कूल भी शामिल हैं, जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। पंचायत स्तर पर भी योग दिवस मनाया गया।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 21 June 2024 at 16:02 IST