sb.scorecardresearch

अपडेटेड 14:47 IST, February 4th 2025

गोवा में जर्मन नागरिक 23.95 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

उत्तर गोवा जिले में पुलिस ने 45 वर्षीय एक जर्मन नागरिक को 23.95 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
German citizen arrested In Goa
गोवा में जर्मन नागरिक गिरफ्तार | Image: PTI

उत्तर गोवा जिले में पुलिस ने 45 वर्षीय एक जर्मन नागरिक को 23.95 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एएनसी) टिकम सिंह वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी सेबेस्टियन हेसलर पिछले साल नवंबर से पर्यटक वीजा पर गोवा में रह रहा था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के किराए के मकान पर छापेमारी के दौरान एलएसडी ब्लॉट पेपर, केटामाइन पाउडर, केटामाइन लिक्विड और दो किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 23,95,000 रुपये आंकी गई है।

गोवा के एंटी-नारकोटिक्स सेल का एक्शन

गोवा के एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने पिछले महीने पश्चिम बंगाल के निवासी अग्नि सेनगुप्ता को वाणिज्यिक मात्रा में एमडीएमए और 7.5 लाख रुपये मूल्य की अलग-अलग मात्रा में कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

अधिकारी के अनुसार, सेनगुप्ता के मामले की जांच और मानव एवं तकनीकी निगरानी के माध्यम से एकत्र खुफिया जानकारी के आधार पर जर्मन नागरिक को चिन्हित किया गया। एक हफ्ते की निगरानी के बाद, एएनसी ने सोमवार देर रात उत्तर गोवा के स्मॉल वागाटर गांव स्थित आरोपी के किराए के मकान पर छापा मारा। यहां से आरोपी को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: अब इस शहर में भीख मांगना हुआ गुनाह, देने पर भी होगी FIR

पब्लिश्ड 14:47 IST, February 4th 2025