अपडेटेड 20 February 2024 at 12:27 IST

'बाप-दादाओं की जमीन बेचकर भी लड़ेंगे चुनाव', सपा का टिकट मिलते ही अफजाल अंसारी उछले

लोकसभा चुनावों में Samajwadi Party की तरफ से टिकट मिलने के बाद Afzal Ansari ने एक बयान दिया और कहा कि वो जमीन बेचकर भी चुनाव लड़ेंगे।

Follow : Google News Icon  
akhilesh yadav and afzal ansari
अखिलेश यादव और अफजाल अंसारी | Image: ANI/PTI

Ghazipur News : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है तो तेजी से इसकी चर्चा होने लग गई। वो इसलिए कि सपा की दूसरी सूची में गाजीपुर से अफजाल अंसारी को टिकट दिया गया है। ये वही अफजाल अंसारी हैं, जिन्हें कुछ समय पहले गैंगस्टर एक्ट मामले में अदालत ने सजा सुनाई थी और फिर उन्हें अपनी सांसदी भी गंवानी पड़ी थी। वो गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई भी हैं। फिलहाल सपा की तरफ से टिकट मिलने पर अफजाल अंसारी के तेवर भी तल्ख हो चुके हैं। उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने के लिए हुंकार भरी है।

लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की तरफ से टिकट मिलने के बाद अफजाल अंसारी ने एक बयान दिया और कहा कि वो जमीन बेचकर भी चुनाव लड़ेंगे। अफजाल अंसारी कहते हैं, 'गाजीपुर की जनता इस बार हिसाब पूरा करेगी। इस बार बाप-दादाओं की जमीन बेचकर लड़ेंगे चुनाव।'

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'सरकारी मशीनरी के जरिए हमें लूटा गया। घर के महिलाओं को, हमारे बच्चों को सबको अपमानित किया गया, सबको लूटा गया। हमारे परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाया गया। हमें बर्बाद करने की कोशिश की गई। हमारे परिवार के लोगों को उग्रवादी कहा जाता है।'

गैंगस्टर एक्ट मामले में मिली थी अफजाल को सजा

1 मई 2023 को गाजीपुर की अदालत ने मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में दोषी ठहराया था और 4 साल कैद की सजा सुनाई थी। दोषी ठहराए जाने पर अफजाल अंसारी को गाजीपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में अफजाल अंसारी सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन मामले में उन्हें दोषी ठहराने वाले ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में अकेले चुनाव लड़ेंगे अखिलेश? सपा उम्मीदवारों दूसरी लिस्ट जारी

इसके बाद अफजाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जहां से उन्हें अंतरिम राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने 2:1 के बहुमत के फैसले में अफजाल अंसारी की सजा को निलंबित कर दिया। साथ ही हाईकोर्ट को आदेश दिया कि अंसारी की आपराधिक अपील पर शीघ्रता से और 30 जून से पहले फैसला करने का प्रयास करे।

Advertisement

कौन हैं अफजाल अंसारी?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्मे अफजाल अंसारी गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई हैं। उनके पिता सुभानुल्लाह अंसारी मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रह चुके हैं। अफजाल अंसारी ने कम्युनिस्ट पार्टी के साथ राजनीतिक सफर शुरू किया था। 1985 के विधानसभा चुनाव में उन्हें मुहम्मदाबाद से पहली बार जीत मिली और फिर लगातार जीतते चले गए। वो पांच बार विधायक रहे हैं, जबकि दो बार सांसद चुने गए।

2004 में गाजीपुर से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। 2009 और 2014 का चुनाव अफजाल अंसारी हार गए थे, लेकिन 2019 में बसपा के टिकट पर अफजाल अंसारी फिर से सांसद चुने गए थे। अभी समाजवादी पार्टी ने फिर से अफजाल अंसारी को टिकट देकर चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: 'सपा की सीटें मैंने 45 से 111 तक पहुंचाई, लाभ तो...', अखिलेश यादव पर बिफरे स्वामी प्रसाद मौर्य

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 20 February 2024 at 09:24 IST