अपडेटेड 26 June 2025 at 18:44 IST
Ants in house: क्या आपने हाल ही में घर के कोने में चींटियों की लाइन देखी है? तो रुकिए! हो सकता है यह कोई सामान्य दृश्य न होकर आपके भाग्य का पहला संकेत हो। जी हां, इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे वो बातें जो आपकी दादी भी शायद छुपा गई हों।
अगर घर में लाल चींटियां झुंड बनाकर दिखें, तो यह आर्थिक संकट, कर्ज या झगड़ों का संकेत माना जाता है। शास्त्र कहता है कि लाल चींटियों का दिखना- भविष्य में तनाव या धन हानि की आशंका होती है। वहीं इन्हें मारना भी भारी पाप होता है, इसलिए इन्हें भगाने के लिए तेज पत्ता, नींबू और लोंग रख सकते हैं।
काली चींटियों का दिखना सौभाग्य का सूचक है। खासकर अगर वे उत्तर दिशा से आएं, तो समझिए लक्ष्मी माता ने दस्तक दी है। धन लाभ, नौकरी में तरक्की और घर में शांति का संकेत भी इसे माना जाता है। इन्हें थोड़ा आटा या शक्कर देना होता है जो सबसे बड़ा पुण्यदायी होता है।
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि किसी भी रंग की चींटी को मारना शास्त्रों में वर्जित है। यह जीव हत्या के समान माना जाता है और इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। लाल चींटियों से छुटकारा पाने के लिए घर में तेज गंध वाली चीजे रखें, फर्श की सफाई नींबू वाले पानी से करें, इसके अवाला शुद्धता और सफाई से चींटियों की बस्ती को रोका जा सकता है। अब अगली बार जब आपको घर में चीटियां दिखें, तो चौकन्ना हो जाइए, क्योंकि हो सकता है यह प्रकृति की तरफ से आने वाला ब्रेकिंग अलर्ट हो, इसलिए इसे समझने की कोशिश करें।
चींटियां सिर्फ एक कीट नहीं, बल्कि प्राचीन मान्यताओं में यह प्रकृति द्वारा भेजा गया संकेत मानी जाती हैं। भारतीय शास्त्रों में इन्हें अनुशासन, परिश्रम और सामूहिक जीवन का प्रतीक माना गया है। यही कारण है कि कई घरों में जब काली चींटियों की कतारें दिखाई देती हैं, तो बुज़ुर्ग महिलाएं कहती हैं- 'अब घर में बरकत आने वाली है'। वहीं कुछ मान्यताओं में यह भी कहा गया है कि अगर चींटियां रसोई की ओर बढ़ रही हैं, तो भोजन और अन्न की वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें : गलत जूते आपके घुटनों को पंहुचा सकते हैं नुकसान
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 18:44 IST