पब्लिश्ड 23:28 IST, July 8th 2024
'नक्शा बदलने का वक्त आ गया, सेना के हाथ खोल दें...', कठुआ आतंकी हमले पर फूटा जीडी बख्शी का गुस्सा
जीडी बख्शी ने कहा कि सरकार सेना के हाथ खोल दें। वो दिखाएं कि वो लाइन ऑफ कंट्रोल के पार क्या कर सकती है।
Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार (8 जुलाई) को बड़ा आतंकी हमला हुआ। घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाया। हमले में पांच जवान शहीद हो गए। आतंकियों की इस कायराना हरकत पर देशभर में गुस्से का माहौल है। रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने इस आतंकी हमले की निंदा की।
उन्होंने घटना पर गुस्सा जताते हुए कहा कि अब समय आ गया है इनको (आतंकियों) ऐसी मार लगाई जाए कि छठी का दूध याद आ जाए।
जीडी बख्शी का फूटा गुस्सा
जीडी बख्शी ने कहा कि ये सारा पाकिस्तानी फौज का फसाद है। वह मुल्क जो अपने लोगों को दो रोज की रोटी नहीं खिला पा रहा है, वो भारत को छेड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब नक्शा बदलने का वक्त आ गया है, सेनाओं के अब हाथ खोल देने चाहिए।
सेनाओं की भर्ती में कमी पर उठाए सवाल
जीडी बख्शी ने इस दौरान सेना में कम भर्तियों को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि तीन साल फौज में भर्ती बंद कर दी। मतलब तीन साल में 1 लाख 80 हजार सैनिक कम कर दिए। चीन और पाकिस्तान से हमारे खतरे बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमें फौज में कमी का क्या भूत सवार हो गया है? खतरे बढ़ रहे हैं तब हम अपनी मैनपॉवर कम क्यों हैं?
उन्होंने कहा कि हमें पहाड़ों में लड़ना है। हम बातें बड़ी बड़ी कर रहे हैं और दूसरी तरफ फौज कम कर रहे हैं। हमने रूस और यूक्रेन जो हमारी आंखों के सामने चल रहा है, उसमें देखा। क्या रूस के पास हथियारों की कमी थी? रूस के पास हथियार की कमी नहीं, मैनपावर की किल्लत थी। आपको अपनी मैनपावर बढ़ानी होगी।
वहीं अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर सोच-विचार चल रहा है। इसमें बड़े बदलावों की जरूरत है। आप जो मेजर गेप खोल रहे हैं, दुश्मन उसका फायदा उठाएगा।
'अब हमको सीमा पार जाकर मारना पड़ेगा…'
उन्होंने आगे यह भी कहा कि मोदी 2.0 सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की, फिर हमने एयर स्ट्राइक की। एक-डेढ़ साल पाकिस्तान चुप रहा। पाकिस्तान चीन की तरफ गया और कहा आका बचाओ। आप रक्षात्मक होकर क्यों लड़ रहे हो। पाकिस्तान को सीज फायर दिया हुआ। सरकार सेना के हाथ खोल दें। वो दिखाएं कि वो लाइन ऑफ कंट्रोल के पार क्या कर सकती है। अब हमको पार जाकर मारना पड़ेगा।
उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कह कि तुम्हारी अर्थव्यवस्था की लुटिया डूब जाएगी। तुम एक मुल्क नहीं रहोगे। सोच समझकर पंगे लो। अब नक्शा बदलने का वक्त आ गया है, सेनाओं के अब हाथ खोल दीजिए।
अपडेटेड 00:09 IST, July 9th 2024