sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:27 IST, July 8th 2024

कठुआ में आतंकियों ने फिर की नापाक हरकत, 4 जवान शहीद; 3 दिनों में जम्मू-कश्मीर में तीसरा आतंकी हमला

घाटी में बीते तीन दिनों में तीन अलग-अलग मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इन मुठभेड़ में सेना के 6 जवान शहीद हो गए।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Third terrorist attack in Jammu and Kashmir in 3 days
3 दिनों में जम्मू-कश्मीर में तीसरा आतंकी हमला | Image: PTI/ Representational

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आंतिकयों के मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। वहीं चार जवान घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है।  

कठुआ के माचेड़ी इलाके में हुए गश्त के लिए जाती हुई सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरी इलाके को घेर लिया और दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी। इस हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है। घात लगातार बैठ आंतकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया है।

जम्मू-कश्मीर में 3 दिनों में 3 मुठभेड़

घाटी में बीते तीन दिनों में तीन अलग-अलग मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इन अलग-अलग मुठभेड़ में सेना के 6 जवान शहीद हो गए हैं।  

6 जुलाई को कुलगाम में पहली मुठभेड़

6 जुलाई को सुरक्षाबलों को कुलगाम इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद सेना इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। 6 जुलाई को शुरू हुआ संयुक्त अभियान 7 जुलाई को समाप्त हुआ, 2 आतंकवादी मारे गए। उनमें से एक, आदिल, उसके खिलाफ कई FIR दर्ज थीं।

कुलगाम के चिन्नीगाम इलाके दूसरी मुठभेड़

वहीं दूसरी मुठभेड़ चिन्नीगाम इलाके में हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियो को मौत का घाट उतार दिया। वहीं इसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए। मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

कठुआ के माचेड़ी इलाके में तीसरी मुठभेड़

8 जुलाई के कठुआ के माचेड़ी इलाके में गश्त के लिए जा रही सेना की गाड़ियों पर ग्रेनेड हमले के बाद शुरू हुई। इस मुठभेड़ में सेना का चार जवान शहीद हो गए हैं। वहीं चार जवान घायल हैं। सुरक्षाबलों ने आतिकयों को चारो तरफ के घेर लिया है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: कठुआ आतंकी हमले में 4 जवान शहीद, हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ

अपडेटेड 20:31 IST, July 8th 2024