अपडेटेड 21 December 2025 at 18:57 IST
गौरवशाली गुजरात 2025: रिपब्लिक के मंच पर लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा, CM भूपेंद्र पटेल समेत कई एक्सपर्ट होंगे शामिल
Gauravshaali Gujarat 2025: रिपब्लिक भारत कल (22 दिसंबर 2025) 'गौरवशाली गुजरात' का आयोजन कर रहा है। पूरे दिन चलने वाले इस कॉन्क्लेव का लक्ष्य वरिष्ठ CMOs, CXOs, नीति निर्माताओं, निवेशकों, उद्यमियों और प्रमुख B-स्कूल के छात्रों की भागीदारी के साथ नीति, निष्पादन, पूंजी और नवाचार के बीच की खाई को पाटना है।
- भारत
- 3 min read

Gauravshaali Gujarat 2025: देश का नंबर 1 न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ अहमदाबाद के ITC नर्मदा में 'गौरवशाली गुजरात 2025' की मेजबानी करने के लिए तैयार है। 22 दिसंबर 2025 को होने जा रहे इस इवेंट में देश के सबसे प्रभावशाली नीति निर्माता, PSU नेता, उद्योगपति, वित्तीय विशेषज्ञ और सांस्कृतिक हस्तियां शिरकत करेंगी। वो भारत की विकास गाथा पर एक उच्च-प्रभाव वाले संवाद के लिए एक साथ आएंगे।
कॉन्क्लेव में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी शामिल होंगे। वो जो भारत के आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक परिवर्तन को आकार देने में गुजरात की भूमिका पर अपने विचार रखेंगे।
अहमदाबाद में 'गौरवशाली गुजरात 2025' का होगा आयोजन
कार्यक्रम का नाम 'गौरवशाली गुजरात 2025' रखा गया है। इसका आयोजन अहमदाबाद के ITC नर्मदा में 22 दिसंबर को किया जाएगा। दिन भर चलने वाले इस कॉन्क्लेव का लक्ष्य वरिष्ठ CMOs, CXOs, नीति निर्माताओं, निवेशकों, उद्यमियों और प्रमुख B-स्कूल के छात्रों की भागीदारी के साथ नीति, निष्पादन, पूंजी और नवाचार के बीच की खाई को पाटना है।
'गौरवशाली गुजरात 2025' के बारे में...
बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, वित्त, पूंजी बाजार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष, संस्कृति और समावेशी विकास समेत सभी क्षेत्रों में भारत के लिए विकास इंजन के रूप में गुजरात कैसे काम कर रहा है, इस पर चर्चा होगी। यह कार्यक्रम भारत के प्रमुख उद्योग निकायों, वित्तीय संस्थानों और रचनात्मक अर्थव्यवस्था के नेताओं को एक साथ लाएगा जिससे इस पर चर्चा हो कि समन्वित कार्रवाई कैसे विकसित भारत 2047 की दिशा में भारत की यात्रा को गति दे सकती है।
Advertisement
कॉन्क्लेव में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी, ऊर्जा और स्थिरता, वित्त और बैंकिंग, पूंजी बाजार और निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा और अंतरिक्ष, संस्कृति और रचनात्मक अर्थव्यवस्था शामिल रहेंगे।
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और बंदरगाहों से लेकर रिन्यूएबल पार्क, स्मार्ट सिटी, सांस्कृतिक निर्यात और वित्तीय आत्मविश्वास तक गुजरात लगातार यह दिखा रहा है कि पॉलिसी में स्पष्टता, उसे लागू करने की क्षमता और उद्यमी ऊर्जा एक साथ कैसे काम कर सकते हैं। गौरवशाली गुजरात 2025 इस मॉडल पर रोशनी डालेगा और ऐसी जानकारी देगा जो राज्य से काफी आगे तक असर डालेगी।
Advertisement
इस आयोजन को सफल बनाने में हमारे सहयोगी संस्थानों का विशेष योगदान है, हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
Co-Presented By:
-Mirrikh Infratech- Your gateway to the future!
And
-Dr. Ortho Ayurvedic Oil aur Capsule, ab Dard bhi Ghutne Tekega
Co-Powered By:
-INDIA KE BABIES KI PASAND, LITTLE ANGEL-India’s Finest Baby Diaper Pants.
And
-Krishna's Diabic Care Juice, Clinically Proven Ayurvedic Formula For Diabetes
Banking Partner: Bank of Maharashtra, Ek parivar Ek Bank
Special Partner: Reliance Digital – Personalising Technology
Associate Partner: Rungta Steel TMT Bar, Ekdam Solid.
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 December 2025 at 13:11 IST