अपडेटेड 20 December 2025 at 18:03 IST

'मोदी कांग्रेस की एक-एक गलतियों को सुधार रहा है...' PM मोदी ने गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन, कांग्रेस पर साधा निशाना

PM मोदी ने गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कांग्रेस की गलतियों को सुधारने का काम किया। पीएम मोदी ने असम को पूर्वोत्तर का हब बनाने पर जोर दिया।

Follow : Google News Icon  
PM Modi Targets Congress
PM मोदी ने गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल किया उद्घाटन | Image: X

PM Modi Targets Congress : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। जो करीब 4 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना देश का पहला प्रकृति आधारित थीम वाला एयरपोर्ट टर्मिनल भवन है, नए टर्मिनल के भव्य डिजाइन और सजावट की जमकर तारीफ हो रही है। डिजाइन में इस्तेमाल बांस के मेहराब सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है। 

नया टर्मिनल मौजूदा टर्मिनल से 7 गुना बड़ा है, यह देश का पहला हवाई अड्डा है, जहां पार्किंग क्षेत्र में चेक-इन की सुविधा मौजूद है। उद्घाटन के दौरान PM मोदी ने कहा कि हमारी सरकार कांग्रेस की दशकों पुरानी गलतियां सुधार रही है। मेरे लिए असम का विकास जरूरत भी है, जिम्मेदारी भी है और इसकी जवाबदेही भी है। इसके बाद पीएम ने लाखों करोड़ की परियोजनाओं का भी जिक्र किया। 

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने नए टर्मिनल का निरीक्षण भी किया। यह एयरपोर्ट असम के पहले मुख्यमंत्री लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई के नाम पर है। एयरपोर्ट परिसर के बाहर उनकी 80 फीट ऊंची प्रतिमा का भी प्रधानमंत्री ने अनावरण किया। 

मेरे लिए असम का विकास जरूरत भी, जिम्मेदारी भी- PM मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-  ‘कांग्रेस 6-7 दशकों तक गलतियां करती रही, मोदी एक-एक करके उन गलतियों को सुधार रहा है। मेरे लिए असम का विकास जरूरत भी है, जिम्मेदारी भी है और इसकी जवाबदेही भी है। इसलिए बीते 11 सालों में असम, पूर्वोत्तर के लिए लाखों-करोड़ो की परियोजनाएं शुरू हुई हैं। असम भारतीय न्याय संहिता लागू करने में नंबर एक राज्य बना है। कांग्रेस के समय असम में बिना पर्ची, बिना खर्ची के सरकारी नौकरी मिलना असंभव था लेकिन आज यहां हजारों युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची के नौकरी मिल रही है।’

Advertisement

दक्षिण पूर्व एशिया के लिए गेटवे बनेगा असम

यह एयरपोर्ट पूर्वोत्तर भारत के लिए एक बड़े विमानन केंद्र के रूप में काम करेगा और दक्षिण पूर्व एशिया के लिए गेटवे बनेगा। टर्मिनल का विकास अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड ने किया है। इसके डिजाइन में बांस और ऑर्किड पर आधारित पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है, जो असम और पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है।

'कांग्रेस की सरकारें असम को कहती थी, वहां जाता कौन है'

पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस की सरकारों के लिए असम और पूर्वोत्तर का विकास उनके एजेंडे में ही नहीं था। उनके लोग कहते थे वहां जाता ही कौन है। कांग्रेस कहती थी असम, पूर्वोत्तर को आधुनिक एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे की जरूरत क्या है? इसी सोच की वजह से कांग्रेस ने दशकों तक इस क्षेत्र की उपेक्षा की।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या मामले में 7 गिरफ्तार

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 18:03 IST