अपडेटेड 5 April 2024 at 13:41 IST

BJP में शामिल होकर सुर्खिया बटोरने वाले गौरव वल्लभ कौन? जन्मभूमि राजस्थान, झारखंड को बनाया कर्मभूमि

कांग्रेस का साथ छोड़ BJP में शामिल होने वाले प्रखर प्रवक्ता गौरव वल्लभ की चर्चा हर तरफ हो रही है। सनातन धर्म को लेकर इन्होंने अपनी आवाज बुलंद की है।

Follow : Google News Icon  
 Gaurav Vallabh
Gaurav Vallabh | Image: X @GouravVallabh

कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़ कुछ ही घंटों में BJP का दामन थामने वाले गौरव वल्लभ ( Gaurav Vallabh) की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। प्रखर प्रवक्ता और प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कांग्रेस को सनातन विरोधी करार देते हुए पार्टी छोड़ दी। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के नाम एक खुला खत लिख अपना दर्द भी साझा किया था। कभी मंच पर तो कभी TV डिबेट में BJP के खिलाफ खुलकर बात करने वाले गौरव वल्लभ आज पार्टी के विचारधारा की तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं BJP में शामिल होकर सुर्खिया बटोरने वाले कौन हैं गौरव वल्लभ।

बीजेपी में शामिल होने के बाद गौरव वल्लभ ने कहा, "मैंने एक पत्र सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर डाला। उस पत्र में मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं लिख दी। मेरा शुरू से यह दृष्टिकोण रहा है कि भगवान श्री राम का मंदिर बने, न्योता मिले और कांग्रेस ने न्योते को अस्वीकार कर दिया, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता।गठबंधन के नेताओं ने सनातन पर प्रश्न उठाए, कांग्रेस द्वारा उसका जवाब क्यों नहीं दिया गया? मैं  बीजेपी में शामिल हुआ और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी योग्यता, ज्ञान का प्रयोग भारत को आगे ले जाने में करूंगा।

प्रखर प्रवक्ताओं में शुमार गौरव वल्लभ 

गौरव वल्लभ को कांग्रेस पार्टी के प्रखर प्रवक्ताओं में शुमार किया जाता था। अकसर ही उन्हें टीवी डिबेट में कांग्रेस के पक्ष में जोरदार तरीके से पक्ष रखते हुए देखा गया है। BJP प्रवक्ताओं के साथ उनकी तीखी झड़प खुब सुर्खयां बटोरतीं थी। एक बार उन्होंने डिबेट के बीच प्रवक्ता संबित पात्रा को जीरो के खेल में फंसा दिया था।

गौरव वल्लभ ने TV डिबेट में संबित पात्रा को जीरो के खेल में फंसाया था

दरअसल, टीवी डिबेट के दौरान BJP प्रवक्ता संबित पात्रा पीएम मोदी के विकास कार्यो की चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा था। पात्रा ने जैसे ही पीएम के 5 ट्रिलियन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को लेकर बोलना शुरू किया तब इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा से ट्रिलियन में कितने जीरो होते ये सवाल कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, इस बहस का वीडियो भी खुब वायरल हुआ था।

Advertisement

x@GouravVallabh

गौरव वल्लभ का जीवन परिचय

गौरव वल्लभ राजनीति में आने से पहले प्रोफेसर थे। उनका जन्म साल 1977 में राजस्थान को जोधपुर के पीपाड़ गांव मे हुआ। उन्होंने बांगड़ कॉलेज और अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। पढ़ाई-लिखाई में वो काफी तेज तर्रार थे। ग्रेजुएशन में उन्हें गोल्ड मेडल मिला था। इसके बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से PHD किया। राजस्थान गौरव वल्लभ की जन्मभूमि रही तो उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर को कर्मभूमि बनाया।

Advertisement
x@GouravVallabh

जमशेदपुर के XLRI कॉलेज में प्रोफेसर 

पढ़ाई पूरी करने के बाद गौरव वल्लभ जमशेदपुर के XLRI कॉलेज में बतौर प्रोफेसर अपने करियर की शुरुआत की। वो अर्थशास्त्र के बड़े जानकार माने जाते हैं देश ही नहीं विदेशों में भी वो भी लेक्चर देने जाते हैं। एक राजनेता जो फिनांस, चार्टर्ड एकाउंटेट, कंपनी सेक्रेटरी, PHD और LLB की डिग्री ले रखी हो ये कम ही देखने को मिलता है। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के बाद उन्होंने राजनीति में रूख किया।

झारखंड और राजस्थान में लड़ा विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा 2019 का चुनाव गौरव बल्लभ ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। जमशेदपुर पुर्वी सीट से उस समय झारखंड के तत्कालीन सीएम रघुवर दास के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने उन्हें प्रत्यशी बनाया था। लेकिन गौरव वल्लभ तमाम लाइम लाइट के बावजूद चुनाव में चित हो गए।  गौरव वल्लभ पिछले साल के नवंबर में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में उदयपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। मगर यहां भी उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। अब BJP का दामन थाम वो नई पारी की शुरुआत करने की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का झंडा बुलंद करने वाले गौरव वल्लभ ने अब थामा BJP का दामन, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 5 April 2024 at 13:08 IST