अपडेटेड 27 December 2025 at 10:57 IST
कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की ऋषिकेश AIIMS में मौत, पेशी पर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की इलाज के दौरान ऋषिकेश AIIMS में मौत हो गई है। 24 दिसंबर को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट ले जाते समय पुलिस सुरक्षा में बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी।
- भारत
- 2 min read

Laksar Firing : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में लक्सर गोलीकांड में घायल हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की इलाज के दौरान मौत हो गई। विनय त्यागी ने घटना के तीन दिन बाद, आज (27 दिसंबर) ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में दम तोड़ा।
यह वारदात 24 दिसंबर, 2025 को हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में फ्लाईओवर पर उस वक्त हुई थी, जब विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहा था। इस दौरान पुलिस सुरक्षा के बावजूद विनय त्यागी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में त्यागी को सीने, गले और हाथ में गोलियां लगीं थी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। हमले में पुलिस के जवान भी घायल हुए थे।
वेंटिलेटर पर था विनय त्यागी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पुलिस वाहन पर सीधे फायरिंग की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल विनय त्यागी को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर तत्काल हायर सेंटर रेफर किया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहां वेंटिलेटर पर रखकर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद बचाया नहीं जा सका।
50 से अधिक आपराधिक मुकदमे
पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले विनय त्यागी के खिलाफ लूट, डकैती, धोखाधड़ी सहित 50 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह कई राज्यों में सक्रिय अपराधी नेटवर्क से जुड़ा था। हाल ही में देहरादून पुलिस ने उसे करोड़ों रुपयों की चोरी के एक बड़े मामले में गिरफ्तार किया था। इस चोरी में गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्र के एक NHAI ठेकेदार की बेनामी संपत्ति, नकदी, जेवर और महत्वपूर्ण प्रॉपर्टी दस्तावेज शामिल थे।
Advertisement
हमले के अगले दिन ही पुलिस ने इस मामले में दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी सनी यादव उर्फ शेरा और अजय कुमार काशीपुर के निवासी हैं और पहले विनय त्यागी के साथ रंगदारी के धंधे में जुड़े थे। दोनों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सुरक्षा चूक के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 10:41 IST