अपडेटेड 18 October 2024 at 15:55 IST

हिमाचल में 'योगी मॉडल' से संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण तक...अनुराग ठाकुर ने हर मुद्दे पर दिया जवाब

रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में अनुराग ठाकुर ने योगी मॉडल, संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण समेत तमाम मुद्दों पर अपने विचार रखे।

Follow : Google News Icon  
Anurag Thakur
Anurag Thakur | Image: Republic

Anurag Thakur in Rashtra Sarvopari Sammelan 2024: देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने शिरकत की। रिपब्लिक के मंच पर उन्होंने योगी मॉडल, संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण समेत तमाम मुद्दों पर अपने विचार रखे।

संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर अनुराग ठाकुर कहते हैं कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में अवैध अतिक्रमण का मुद्दा उठाया है। किसी भी सरकार में अवैध निर्माण बना हो लेकिन उसपर समय रहते कार्रवाई की जानी चाहिए।

अवैध अतिक्रमण पर दिए बयान विभाजनकारी?

संजौली और मंडी में अवैध अतिक्रमण पर दिए अनुराग ठाकुर के बयान विभाजनकारी हैं? इस सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा, 'अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए किसने मना किया है? अगर दो साल से राज्य में कांग्रेस की सरकार है और अगर अवैध है तो किसने हटाने से मना किया है। इस बात पर सवाल मैंने नहीं कांग्रेस के मंत्री ने विधानसभा में उठाया। जब सवाल उठाया जा रहा था तब मुख्यमंत्री सो रहे थे। शायद राज्य की कांग्रेस सरकार दो सालों से सो ही रही थी। इसलिए एक के बाद दूसरा लिव जिहाद का किस्सा हो, अवैध अतिक्रमण का हो या फिर ऐसे अनेकों मुद्दें जो कहीं न कहीं समाज को प्रभावित कर रहे हों... आखिर देवभूमि हिमाचल प्रदेश में यह स्थिति ही क्यों आई? रूलिंग कांग्रेस पार्टी के मंत्री ने ही सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी सरकार में यह सभी मुद्दें चिंता का विषय बने हैं। अगर यही सवाल बीजेपी उठाती तो वह विभाजनकारी होता।'

अवैध निर्माण पर समय रहते कार्रवाई होनी चाहिए

बीजेपी की सरकार में हुए अवैध निर्माण को लेकर कांग्रेस के सवाल उठाने पर अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'किसी भी सरकार में अवैध निर्माण हुआ हो, उसे नहीं रहना चाहिए। अवैध निर्माण से ज्यादा बड़ी बात है कि वहां बहू-बेटियों का रहना मुश्किल हो गया। उन पर स्थानीय लोग तंज कसते थे। अगर वहां पर महिलाओं का जाना इतना मुश्किल हो गया और कांग्रेस के नेता ही इस बात को उठा रहे हैं तो फिर कार्रवाई ही क्या की गई है?'

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र से इनके (कांग्रेस) बड़े नेताओं ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने को कहा जिसके बाद इनके मंत्रियों ने कुछ नहीं बोला।

'योगी मॉडल' का जिक्र कर बोले अनुराग

वहीं एक कांग्रेस मंत्री द्वारा 'योगी मॉडल' अपनाने वाली बात का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘कांग्रेस के एक मंत्री ने योगी सरकार के भोजनालय और रेहड़ी पर नेमप्लेट लगाने के फैसले की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। हम भी रेहड़ी-पटरी पर नेमप्लेट लगवाएंगे। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने योगी सरकार की तारीफ करने को लेकर मंत्री पर सवाल खड़े कर दिए थे।’ 

Advertisement

यह भी पढ़ें: R Bharat Summit: इजरायल ने ईरान पर अबतक क्यों नहीं किया पलटवार? अमेरिका बड़ी वजह- जीडी बख्शी का जवाब

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 October 2024 at 13:28 IST