अपडेटेड 19 November 2025 at 00:04 IST
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से सिद्धू मूसेवाला मर्डर की साजिश रचने तक... लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई की पूरी क्राइम कुंडली
Anmol Bishnoi: मिली जानकारी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई का नाम एनसीपी के नेता और पूर्व विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी आया था। जांच में पता चला था कि 12 अक्टूबर 2024 को रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल मुख्य साजिशकर्ता था।
- भारत
- 3 min read

Anmol Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को भारत लाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, अनमोल को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि वह कल सुबह दस बजे तक IGI एयरपोर्ट पर करीब दो सौ लोगों को लेकर अमेरिका से आ रही फ्लाइट से उतरेगा। ये 200 लोग (197 Illegal immigrant) वे हैं जिन्हें यूएसए ने डिपोर्ट किया है। इसमें अनमोल बिश्नोई के साथ पंजाब के दो वांटेड भी शामिल हैं।
अनमोल बिश्नोई पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसपर एनसीपी के नेता रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या और एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग कराने का भी आरोप है। मुंबई पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर की साजिश रचने तक, आइए लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की पूरी क्राइम कुंडली को देखते हैं...
एनआईए ने अनमोल पर रखा है 10 लाख का इनाम
मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार और जांच एजेंसियों को खासकर के एनआईए को अनमोल बिश्नोई की बहुत दिनों से तलाश थी। बताया जाता है कि अमेरिका से इसके प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही थी। अब जाकर भारत को इसमें सफलता मिली है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, देश की जांच एजेंसी एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ है। वहीं, मुंबई पुलिस ने इसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया हुआ है।
अनमोल बिश्नोई पर 30 से अधिक मामले हैं दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई के ऊपर 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें से 18 से ज्यादा मामले केवल राजस्थान से ही हैं। अनमोल बिश्नोई पर अपहरण, फिरौती, हत्या का प्रयास, धमकी और हत्या करवाने की साजिश रचना समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
Advertisement
अनमोल बिश्नोई का बड़ा भाई लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। बताया जाता है कि अपने भाई का कई काम और घटना को अंजाम देने की जिम्मेदारी भी कई बार अनमोल बिश्नोई ही संभालता रहा है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मामला
मिली जानकारी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई का नाम एनसीपी के नेता और पूर्व विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी आया था। जांच में पता चला था कि 12 अक्टूबर 2024 को रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल मुख्य साजिशकर्ता था।
Advertisement
इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल का नाम आया था। इस सिंगर की हत्या 29 मई 2022 को गोलियों से भून कर कर दी गई थी।
वहीं, एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ही ली थी।
अब भारत आने के बाद अनमोल बिश्नोई से जांच एजेंसियां और पुलिस कई मामलों में पूछताछ करेंगी।
फरवरी में हिरासत में लिया गया था अनमोल
मिली जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में फरवरी महीने में हिरासत में लिया गया था। वह वहीं छिपकर भारत में लगातार आपराधिक घटनाओं की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था। उसपर कई गंभीर मामले के आरोप हैं। हालांकि, यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की कार्रवाई के बाद वह उनके हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद अब उसे अमेरिका से बाहर कर दिया गया है। फरवरी से अनमोल यूएस इमिग्रेशन विभाग के गिरफ्त में था।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 19 November 2025 at 00:04 IST