अपडेटेड 6 February 2024 at 21:14 IST
रोहतांग में अटल सुरंग के दोनों तरफ ताजा Snowfall जारी, बिछी 5 फुट मोटी बर्फ की चादर
हिमाचल प्रदेश : रोहतांग के अटल सुरंग क्षेत्र के पास ताजा बर्फबारी हुई है। पर्यटन स्थल अटल टनल रोहतांग के दोनों ओर 5 फुट बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है।
- भारत
- 2 min read

Snowfall News: हिमाचल प्रदेश में रोहतांग के अटल सुरंग क्षेत्र के पास ताजा बर्फबारी हुई है। पर्यटन स्थल अटल टनल रोहतांग के दोनों ओर 5 फुट बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। एक हफ्ते के अंदर ही दोनों तरफ बर्फ का ढेर लग गया है।
बीआरओ ने कुछ दिनों पहले केलांग को मनाली से जोड़ दिया था लेकिन जारी बर्फबारी के चलते सड़क पर फिर से बर्फ आ गई है। जिससे पर्यटकों की यात्रा प्रभावित हो सकती है। इसलिए घूमने आने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचे।
मनाली-केलांग के बीच भारी बर्फबारी से यातायात प्रभावित
बता दें, पर्यटन स्थल अटल टनल रोहतांग में लगातार ताजा बर्फबारी हो रही है। वहीं रोहतांग, कुंजम, शिंकुला और बारालाचा दर्रे में भारी बर्फबारी जारी है। भारी बर्फबारी से मनाली-केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही फिर बंद हो गई है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि हिमपात से मनाली के पर्यटन स्थल निखर उठे हैं। रास्ते बहाल होते ही होटलों में भी ऑक्यूपैंसी बढ़ने लगी है।
सैलानियों को सतर्क रहने की सलाह
हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम तो खुल गया है, लेकिन धूप खिलने से कुल्लू और लाहौल में हिमखंड गिरने के खतरे को देखते हुए लोगों और सैलानियों को सतर्क रहने को कहा गया है। जलोड़ी दर्रा और अटल टनल सहित लाहौल घाटी में हिमखंड का सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है।
Advertisement
मनाली के ऊंचाई वाले गांव कोठी, सोलंग और सेथन में भी 4 फुट तक बर्फ गिर रही है। जबकि लाहौल के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों योचे, रारिक, छीका, दारचा, जिस्पा, प्यूकर, कोकसर, तेलिंग, सिस्सू, गोंदला, नैनगाहर, गवाडी और मायड़ घाटी में 3 से 4 फुट हिमपात हुआ है।
यह भी पढ़ें : मिशन 2024: तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री ने संभाला मोर्चा, 'गांव चलो अभियान' के जरिए देंगे ये संदेश
Advertisement
पर्यटकों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील
गौरतलब है कि मौसम को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। पर्यटकों और आम लोगों को हिदायत दी है कि ऊंचे इलाकों की ओर न जाएं। खासकर पर्यटकों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की गई है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 6 February 2024 at 19:54 IST