अपडेटेड 16 July 2025 at 12:31 IST

Ration Card : फ्री राशन हो सकता है बंद, तुरंत कर लें ये काम; मोदी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

सरकार ने राशन कार्ड से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक अब कार्ड धारकों को राशन कार्ड की E-KYC कराना जरूरी हो गया है। जानते हैं कैसे घर बैठे इसे किया जा सकता है।

Follow : Google News Icon  
Complete Guide on How to Link Aadhaar Card with Ration Card
सरकार ने राशन कार्ड से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी की | Image: PTI

Ration Card New Guidelines: सरकार ने राशन कार्ड से जुड़ी नई गाइलाइन जारी की है। धोखाधड़ी रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। तो राशन कार्ड धारकों को इससे अपडेट होना बेहद जरूरी है, वरना मुफ्त का मिलने वाला राशन बंद हो सकता है। नए निर्देशों के मुताबिक, अब सभी राशन कार्ड धारकों को समय-सीमा के भीतर दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया गया है, वरना कार्ड से उनका नाम काट दिए जाएगें। जानते हैं डॉक्युमेंट को कैसे करें अपडेट...

सरकार ने राशन कार्ड से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी की है। ताजा निर्देशों के मुताबिक, अब सभी राशन कार्ड धारकों को समय-सीमा के भीतर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें आधार कार्ड की लिंकिंग, परिवार के सदस्यों की जानकारी और पात्रता संबंधी दस्तावेज शामिल हैं। यदि कोई लाभार्थी तय समय पर अपने दस्तावेजों का अपडेट या सत्यापन नहीं कराता, तो उसका नाम राशन कार्ड सूची से हटाया जा सकता है।

राशन कार्ड की E-KYC हुआ जरूरी

राशन कार्ड से नाम हटने के बाद परिवार को सस्ते दर पर मिलने वाले खाद्यान्न और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। इतना ही नहीं राशन कार्ड पर नाम बनाए रखने के लिए दस्तावेजों के साथ-साथ E-KYC कराना भी अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह कदम फर्जी लाभार्थियों को हटाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।


घर बैठे ऐसे करें राशन कार्ड की E-KYC 

राशन कार्ड को आधार और मोबाइल से लिंक करना जरूरी है, ताकि OTP आधारित E-KYC संभव हो सके। हालांकि, इसके लिए कार्ड धारकों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। राशन कार्ड की E-KYC आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फोन पर भी कर सकते हैं। जानते हैं राशन कार्ड की ईकेवाईसी करने का आसान तरीका

Advertisement
  • इसके लिए दो मोबाइल ऐप्स की जरूरत होगी, जिसे अपने  स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लें- 1- Mera eKYC ऐप और 2- Aadhaar FaceRD ऐप।
  • ऐप में लोकेशन भरें-
  • Mera eKYC ऐप को खोलें और सबसे पहले अपनी लोकेशन व जरूरी जानकारियां भरें।
  • आधार नंबर दर्ज करें-
  • अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर, कैप्चा कोड और मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करें।
  • आधार से जुड़े डिटेल्स दिखेंगे-
  • OTP वेरिफाई होते ही आपके आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • Face e-KYC विकल्प चुनें-
  • अब ‘Face e-KYC’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल कैमरा चालू हो जाएगा।
  • फोटो क्लिक कर सबमिट करें-
  • निर्देशानुसार अपना चेहरा कैमरे के सामने रखें, फोटो क्लिक करें और ‘Submit’ पर टैप करें।
  • इस तरह आपकी ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।

कार्ड के हर सदस्य को करने होगा ये काम

बता दें कि यह प्रक्रिया राशन कार्ड में शामिल हर सदस्य के लिए जरूरी है। प्रत्येक को अलग-अलग अपने मोबाइल या किसी कॉमन मोबाइल से यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर किसी सदस्य का E-KYC नहीं होता है, तो उसका नाम कार्ड से हटा दिया जाएगा। अगर आप घर पर इसे नहीं कर पा रहे हैं तो नजदीकी जन सेवा केंद्र, पंचायत कार्यालय या राशन दुकान पर भी जाकर राशन कार्ड की E-KYC करा सकते हैं।

यहां पर भी करा सकते हैं कार्ड की E-KYC 

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे लाभार्थियों को जागरूक करें और दस्तावेज अपडेट की प्रक्रिया को सरल बनाएं। लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे नजदीकी जन सेवा केंद्र, पंचायत कार्यालय या राशन दुकान पर जाकर समय रहते आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करा लें, ताकि उनकी पात्रता बनी रहे और किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके। कुछ राज्यों में E-KYC के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है, इसलिए देरी करना भारी पड़ सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Punjab: दिग्गज मैराथन धावक फौजा सिंह हिट-एंड-रन केस, NRI गिरफ्तार

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 12:31 IST