अपडेटेड 24 October 2024 at 13:38 IST

MP के बैतूल से आभूषण विक्रेता का अपहरण करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

MP News: मध्यप्रदेश पुलिस ने बुधवार को बैतूल से अपहृत एक आभूषण विक्रेता को नागपुर से छुड़ाया और चार लोगों को गिरफ्तार किया।

Follow : Google News Icon  
Noida Police Arrests Fake Kidnappers Making Reel On Streets
Noida Police Arrests Fake Kidnappers Making Reel On Streets | Image: Unsplash

MP News: मध्यप्रदेश पुलिस ने बुधवार को बैतूल से अपहृत एक आभूषण विक्रेता को नागपुर से छुड़ाया और चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मंगलवार रात को हुई अपहरण की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बैतूल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निश्चल झारिया ने बताया कि आभूषण विक्रेता कृष्णा सोनी को मंगलवार रात करीब नौ बजे एक सफेद कार में सवार होकर आए चार लोगों ने दुर्गा चौक इलाके से अगवा कर लिया।

सोनी को छोड़ने के लिए फिरौती की मांग

झारिया ने बताया कि उन्होंने सोनी को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांग की। सोनी की पत्नी द्वारा पुलिस से संपर्क किए जाने के बाद मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गईं। अधिकारी ने एक बयान में बताया कि सोनी की पत्नी ने 65 हजार रुपये का इंतजाम किया और आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खातों में यह रकम जमा कर दी, लेकिन उन्होंने उसके पति को नहीं छोड़ा।

एसपी ने बताया कि साइबर पुलिस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैतूल पुलिस ने आखिरकार महाराष्ट्र के नागपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और सोनी को मुक्त करा लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक मंजेद खान (26) सोनी के साथ नागपुर में आभूषण बनाने का काम करता था। उसके बाद सोनी ने बैतूल में अपना खुद का कारोबार शुरू किया। खान ने कथित तौर पर जमीर (30), वरुण (20) और प्रतीक (26) के साथ अपहरण की साजिश रची थी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि चारों आरोपी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सिस्टर कॉलोनी के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान धमकी संदेश: मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 October 2024 at 13:38 IST