अपडेटेड 25 November 2025 at 19:51 IST

VIDEO: पोते के साथ घर के बाहर टहल रही थीं शिवसेना शिंदे गुट की पूर्व विधायक, तभी कार ने मारी भीषण टक्कर; गंभीर हालत में ICU में भर्ती

नासिक में सोमवार को शिवसेना शिंदे गुट नेता निर्मला गावित शाम को अपने पोते के साथ घर के बाहर टहल रही थीं, तभी पीछे से आ रही कार ने उनको जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।

Follow : Google News Icon  

नासिक में सोमवार को शिवसेना शिंदे गुट नेता निर्मला गावित शाम को अपने पोते के साथ घर के बाहर टहल रही थीं, तभी पीछे से आ रही कार ने उनको जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।

इस हादसे में निर्मला गावित गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वो फिलहाल ICU में भर्ती हैं।

CCTV फुटेज आया सामने

आपको बता दें कि इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। देखने से लग रहा है कि उन्हें जान-बुझकर टक्कर मारी गई है। नासिक के अंबड पुलिस थाने में इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

गावित के समर्थक अस्पताल पहुंचे

निर्मला गावित 2014 के विधानसभा चुनाव में इगतपुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई थीं। वह माणिकराव गावित की बेटी हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद इगतपुरी की पूर्व विधायक निर्मला गावित नासिक में उद्धव ठाकरे की शिवसेना की सराहना करते हुए आधिकारिक तौर पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी में शामिल हो गईं। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश हुआ। गावित का पार्टी में प्रवेश उस समय उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका था।

Advertisement

स्थानीय निकाय चुनावों की सरगर्मियों के बीच इगतपुरी की पूर्व विधायक निर्मला गावित की दुर्घटना ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अन्य लोगों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गावित के समर्थक अस्पताल पहुंच गए।

ये भी पढ़ेंः इथोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख से भारत पर क्या असर? चीन की बढ़ी टेंशन

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 19:38 IST