अपडेटेड 21 August 2024 at 10:06 IST

कोलकाता कांड: CBI दफ्तर पहुंचे पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, 6वें दिन होगा सवालों से सामना

संदीप घोष शुरू से ही इस मामले में CBI की रडार पर हैं। उनकी भूमिका शक के गहरे में है।

Follow : Google News Icon  
Kolkata RG Kar Medical College Sandip Ghosh reaches CBI office
संदीप घोष से सीबीआई की पूछताछ | Image: Video Grab

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष लगातार सवालों के घेरे में हैं। CBI के साथ साथ कोलकाता पुलिस का शिकंजा उन पर कसता ही जा रहा है। मामले में सीबीआई की संदीष घोष से पूछताछ लगातार जारी है। आज (21 अगस्त) को फिर एजेंसी उनसे पूछताछ करने वाली है।

संदीप घोष से CBI की पूछताछ का आज छठवां दिन है। पूछताछ के लिए पूर्व प्रिसिंपल सीबीआई दफ्तर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिनों में एजेंसी ने उनसे 64 घंटे पूछताछ की है।

CBI फिर करेगी संदीप घोष से पूछताछ

आज फिर संदीष घोष का सामना सीबीआई के सवालों से होगा। इसके अलावा आज ही संदीप घोष को कोलकाता पुलिस के सामने भी पेश होना है।

घटना के बाद संदीप घोष ने की मीटिंग, लेकिन...

संदीप घोष शुरू से ही इस मामले में CBI की रडार पर हैं। उनकी भूमिका शक के गहरे में है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक RG कर अस्पताल के प्रिंसिपल ने 9 अगस्त को सुबह 7 बजे अपने एक विश्वासपात्र सहयोगी के माध्यम से पता लगाया कि पीड़ित का शव सेमिनार रूम में पड़ा हुआ था।  इसके बाद कई लोग सेमिनार हॉल में घुस गए।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष ने पूरी घटना के बारे में जानने के बाद एक बैठक की, लेकिन पुलिस को बहुत देर से सूचित किया। सीबीआई पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।

संदीष घोष के जवाबों से संतुष्ट नहीं CBI

बताया ये भी जा रहा है कि पूछताछ के दौरान सीबीआई की टीम संदीप घोष कई सवालों के जवाब से अधिकारी संतुष्ट नहीं थे। वह लगातार अलग-अलग सवालों पर दिए गए अपने ही जवाब को बदल दे रहे हैं। इस वजह से अब उनका संदीप घोष का भी पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया जा सकता है।

Advertisement

बता दें कि कोलकाता में हुई घटना के बाद संदीप घोष को ममता बनर्जी सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज से हटा दिया था, लेकिन उनको दूसरी जगह पोस्टिंग दे दी गई। हालांकि कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर संदीप घोष को लंबी छुट्टी पर जाने का आदेश दिया था।

पुलिस ने दर्ज किया भ्रष्टाचार का मामला

इसके अलावा संदीप घोष करप्शन के मामले में भी घिरते नजर आ रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने उनके खिलाफ वित्तीय भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया गया है। उन पर वित्तीय अनियमितता, अवैध कमीशन के जरिए पैसे वसूलने और निविदाओं में हेरफेर के आरोप लगे हैं। साथ ही उन पर पोस्टमार्टम के लिए लाई गई लाशों के अनधिकृत इस्तेमाल का आरोप भी है।

यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड में एक्‍ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को मिली रेप की धमकी, पोस्‍ट शेयर कर बयां किया दर्द

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 10:06 IST