अपडेटेड 25 July 2024 at 18:47 IST
Harbhajan Singh: भज्जी संसद में क्या सवाल उठाना चाहते हैं? बोले- तीन दिन से नोटिस लगाया था, लेकिन...
क्रिकेटर से राजनेता बने हरभजन सिंह ने संसद में बोलने का समय न दिए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वो कई नोटिस दे चुके हैं, लेकिन समय नहीं दिया गया है।
- भारत
- 2 min read

Harbhajan Singh on His Parliament Speech: क्रिकेटर से राजनेता बने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) लगातार सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन ज्यादातर वो क्रिकेट (Cricket) को लेकर ही लाइमलाइट में रहते हैं। उन्हें सांसद (MP) बने हुए एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन बहुत कम हुआ है कि वो राजनीति को लेकर सुर्खियों में आए हों।
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पंजाब (Punjab) से आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्य सभा सांसद (Rajya Sabha MP) हैं, लेकिन वो संसद में बहुत कम ही दिखते हैं। पर अब हरभजन (Harbhajan) ने संसद (Parliament) में अपनी भागीदारी को लेकर बयान दिया है। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन (Harbhajan) ने कहा है कि पिछले तीन दिनों में उन्होंने प्रश्नकाल के लिए नोटिस दिया है, लेकिन उन्हें अब तक बोलने का मौका नहीं मिला। हरभजन (Harbhajan) की बात से साफ है कि वो अब संसद में बोलना चाहते हैं, लेकिन उनका मुद्दा क्या है। आइए आपको बताते हैं।
संसद में क्या सवाल उठाना चाहते हैं भज्जी?
दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह संसद में अमृतसर एयरपोर्ट का मुद्दा उठाना चाहते हैं। हरभजन ने गुरुवार को मीडिया में दिए बयान में कहा-
Advertisement
पिछले तीन दिनों में मैंने प्रश्नकाल के लिए नोटिस दिया है, लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं मिला। मेरा मुद्दा अमृतसर हवाई अड्डे का विस्तार करना था। चूंकि अमृतसर से अमेरिका या कनाडा के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है, इसलिए पंजाब के लोगों को पहले दिल्ली आना पड़ता है। भारत और कनाडा के बीच इस रूट पर ज्याया फ्लाइट शुरू करने के लिए जो समझौता हुआ था, उस समझौते में अमृतसर का कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया था।
2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हरभजन सिंह ने इसके अलावा बजट को लेकर भी बयान दिया है। बजट उतना संतोषजनक नहीं है। मैं अपनी पार्टी के साथ खड़ा हूं, जो किसान वहां (विरोध में) बैठे हैं उनके लिए क्या है? मुझे नहीं लगता कि इस बजट से एक-दो राज्यों को छोड़कर किसी को फायदा हुआ है।
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: डेब्यू हो तो ऐसा... पहली बार ओलंपिक खेल रही इस खिलाड़ी ने मचाई सनसनी
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 July 2024 at 18:47 IST