अपडेटेड 6 July 2025 at 22:31 IST
Travel Motivation : केरल के एर्नाकुलम जिले में कोच्चि शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर एक पानी पर तैरता एक गांव बसा है, जिसका नाम है कदमक्कुडी (Kadamakkudy). प्रकृति की गोद में बसा ये खूबसूरत गांव आपकी अगली ट्रैवल डेस्टिनेशन के लिए एक दम सटीक हो सकता है। 14 छोटे-बड़े द्वीपों से मिलकर बना ये गांव वेम्बनाड झील और पेरियार नदी के बैकवाटर्स से घिरा हुआ है। कदमक्कुडी का प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण और पारंपरिक ग्रामीण जीवन इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बनाता है, जो शहर की आपाधापी से दूर सुकून और शांति का एहसास करता है।
कदमक्कुडी केरल का एक छिपा हुआ रत्न है, जो प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक समृद्धि और स्वादिष्ट भोजन के लिए जाना जाता है। कदमक्कुडी की सबसे बड़ी खासियत हरे-भरे धान के खेत, नारियल के पेड़ों की कतारें और बैकवाटर्स की शांत लहरें हैं। यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का नजारा बेहद आकर्षक होता है, जब पानी और आसमान सुनहरे और नारंगी रंगों से सराबोर हो जाते हैं। नेशनल जियोग्राफिक के ट्रैवल मैगजीन ने इसे विश्व के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक के रूप में शामिल किया है। यहां का सूर्यास्त देखना बेहद ही सुखद एहसास कराता है।
कदमक्कुडी की शांत सैरगाहें और संकरी पगडंडियां साइकिलिंग और पैदल सैर के लिए आदर्श हैं, जो प्रकृति के साथ एक गहरा जुड़ाव पैदा करती हैं। पक्षी प्रेमियों के लिए भी ये जगह स्वर्ग है। ये गांव उद्योगपति आनंद महिंद्रा की बकेट लिस्ट में है। आनंद महिंद्रा दिसंबर में यहां घूमने जा सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि कदमक्कुडी को अक्सर धरती के सबसे खूबसूरत गांवों में गिना जाता है। इस दिसंबर के लिए मेरी बकेट लिस्ट में है।
कदमक्कुडी की आत्मा यहां का ग्रामीण जीवन है। कदमक्कुडी में पर्यटकों के लिए गतिविधियां उपलब्ध हैं। बैकवाटर्स में नाव या कैनो की सैर आपको गांव की शांति और सुंदरता के करीब लाती है। इसके अलावा साइकिलिंग टूर, मछली पकड़ना और अलग-अलग पक्षी को देखना भी लोकप्रिय हैं। गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर ही चेराई बीच है, जहां आप समुद्र तट का आनंद ले सकते हैं।
सड़क और नाव कदमक्कुडी दोनों ही मार्गों से आसानी से पहुंचा जा सकता है। गांव से करीब 22 किलोमीटर दूर एर्नाकुलम जंक्शन सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। वहां से टैक्सी या ऑटो-रिक्शा करके आसानी से पहुंचा जा सकता है। अगर आप सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं, तो एर्नाकुलम से वरप्पुझा तक बस ले सकते हैं और वहां से ऑटो-रिक्शा से कदमक्कुडी पहुंच सकते हैं। कोच्चि से नाव द्वारा भी पहुंचा जा सकता है, जो एक रोमांचक अनुभव होगा।
कदमक्कुडी घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच है। जब मौसम सुहावना होता है और प्रकृति अपनी पूरी शोभा में होती है। इस दौरान कम आर्द्रता और सुखद तापमान बाहरी गतिविधियों के लिए उपयुक्त होते हैं। ये गांव यह उन यात्रियों के लिए एक आदर्श स्थान है, जो शांति, प्रकृति और ग्रामीण अनुभव की तलाश में हैं।
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 22:31 IST