अपडेटेड 10 April 2025 at 14:40 IST
Flipkart Sale: गर्मी में खरीदना है AC तो यहां बंपर डिस्काउंट का उठाएं लाभ, iPhone 16 पर भारी छूट; कब तक है सेल?
Flipkart Sale 2025: फ्लिपकार्ट की ग्रैंड सेल 8 अप्रैल को ठीक 12 बजे शुरू हुई और पहले ही घंटे में हजारों लोग वेबसाइट पर टूट पड़े।
- भारत
- 3 min read

Flipkart Sale 2025: फ्लिपकार्ट की ग्रैंड सेल 8 अप्रैल को ठीक 12 बजे शुरू हुई और पहले ही घंटे में हजारों लोग वेबसाइट पर टूट पड़े। खासकर iPhone 16 और Samsung Galaxy S24 Plus जैसे स्मार्टफोन को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। कुछ ही मिनटों में ये दोनों फोन आउट ऑफ स्टॉक भी हो गए। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ्लिपकार्ट की सेल को लेकर लोग कितने ज्यादा उत्साहित रहते हैं।
क्या है सेल में सबसे खास:
- iPhone 16 सिर्फ ₹63,999 में
- Galaxy S24 Plus ₹59,999 से शुरू
- स्मार्ट TV, लैपटॉप, AC और घरेलू सामान पर भारी छूट
- वहीं, चुनिंदा बैंकों से पेमेंट करने पर 10% डिस्काउंट
'Add to Cart दबाया और सामान उड़ गया'
8 अप्रैल की रात 12 बजे फ्लिपकार्ट ऐप पर ट्रैफिक 10 गुना बढ़ गया, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा 'Add to Cart दबाया और सामान उड़ गया' वहीं, कुछ यूजर्स ने बॉट्स के जरिए ऑटो बुकिंग का शक भी जताया। बंपर डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए यूजर्स की दीवानगी लगातार देखने को मिल रही है, क्योंकि अभी यह सेल और कुछ दिन ऐसे ही चलने वाली है। जानते हैं फ्लिपकार्ट की ये बंपर सेल कब तक जारी रहने वाली है।
ध्यान रखें:
सेल का मौसम है लेकिन स्पीड ही यहां आपको जीत दिला सकती है। जो जल्दी क्लिक करेगा, वही डील पाएगा।
कितने दिन और चलेगा सेल?
Advertisement
फ्लिपकार्ट की यह सेल हफ्तेभर चलेगी और हर दिन होगी। जी हां ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के बारे में विशिष्ट जानकारी रखने वाले अभय पांडेय ने बताया कि ग्रैंड सेल 13 अप्रैल तक जारी रहने वाली है।
ये भी मिलेगा सस्ते में:
- AC: MarQ का 1 टन AC सिर्फ ₹23,990 से शुरू
- स्मार्टवॉच: कई ब्रांड्स पर छूट
- Earbuds: अलग-अलग रेंज में डिस्काउंट
63,999 रुपये में iPhone 16
iPhone 16 को बीते साल सितंबर में 79,900 रुपये में लॉन्च किया था और अब इस हैंडसेट को 10 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 63,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप और Dynamic island नॉच स्टाइल देखने को मिलता है।
Advertisement
RealmeP3Pro5G सिर्फ ₹19,999 में
वहीं, रियलमी ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी और लिखा- ‘यह ऑफर 13 अप्रैल तक लाइव है। #realmeP3Pro5G सिर्फ ₹19,999 में उपलब्ध है।’
सस्ते में AC खरीदने का मौका
Flipkart की इस सेल के दौरान AC को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां आप 23,990 रुपये की शुरुआती कीमत में 1 Ton का 3 Star AC खरीद सकेंगे, जिसका नाम MarQ by Flipkart है। यह Flipkart का ही ब्रांड है। इसके अलावा और भी ब्रांड के AC हैं। यहां आप 5 Star AC को भी खरीद सकते हैं। Flipkart की इस सेल के दौरान Voltas, Daikin और कई ब्रा्ंड के AC को खरीद सकेंगे।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 10 April 2025 at 14:40 IST