sb.scorecardresearch

Published 23:35 IST, September 22nd 2024

ठाणे में छत का प्लास्टर गिरने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत, तीन घायल

ठाणे में 30 साल पुरानी एक इमारत के एक फ्लैट में रविवार को छत का प्लास्टर गिर जाने से पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई और उसके परिवार के तीन सदस्य जख्मी हो गए।

Follow: Google News Icon
  • share
 Death
Death | Image: Pixabay

ठाणे में 30 साल पुरानी एक इमारत के एक फ्लैट में रविवार को छत का प्लास्टर गिर जाने से पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई और उसके परिवार के तीन सदस्य जख्मी हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना मुंब्रा इलाके में छह मंजिला जीवन बाग इमारत के भूतल पर स्थित फ्लैट में सुबह करीब आठ बजे घटी। उन्होंने बताया कि पीड़ित फ्लैट के रसोईघर में थे, तभी कंक्रीट का एक बड़ा टुकड़ा उन पर गिर गया।

हादसे में उनेजा शेख (पांच), उमर शेख (23), मुस्कान शेख (21) और एक वर्षीय इजान शेख घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनेजा को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है।

तीन दशक पुरानी इस इमारत में 20 फ्लैट और छह दुकानें हैं। इसे खतरनाक इमारत (सी2बी श्रेणी) घोषित किया गया है और मरम्मत के लिए नोटिस जारी किया गया है। तड़वी ने बताया कि दुर्घटना के बाद इमारत को खाली कराकर सील कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: 'जब मैं PM या CM नहीं था तब भी अमेरिका की 29 स्टेट...', न्यूयॉर्क में PM मोदी ने याद किए पुराने दिन

Updated 23:35 IST, September 22nd 2024