sb.scorecardresearch

Published 20:17 IST, October 11th 2024

तमिलनाडु में वाहन की चपेट में आ जाने से पांच महीने के बाघ शावक की मौत

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक वाहन की चपेट में आ जाने से पांच महीने के नर बाघ शावक की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
tiger cub dies after being hit by a vehicle in Tamil Nadu
tiger cub dies after being hit by a vehicle in Tamil Nadu | Image: PTI/representative

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक वाहन की चपेट में आ जाने से पांच महीने के नर बाघ शावक की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वाहन की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वन विभाग की टीम को बृहस्पतिवार रात कोटागिरी-मेट्टुपालयम मार्ग पर ममाराम में बाघ शावक का अवशेष मिला।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान शावक की पसलियों की हड्डियां टूटी हुई पाई गईं। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है। घटना नीलगिरी जिले की बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: ट्रेन में सीट के लिए भिड़ंत, दाढ़ी वाले भैया ने महिला पर उठाया हाथ फिर..

Updated 20:17 IST, October 11th 2024