अपडेटेड 14 June 2024 at 22:56 IST

ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद अफरातफरी, चलती ट्रेन से कूदे लोग; मालगाड़ी से टकराए

Jharkhand Breaking: रांची-सासाराम इंटरसिटी ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद अफरातफरी मच गई।

Follow : Google News Icon  
Jharkhand Train Fire
Jharkhand Train Fire | Image: Republic

Jharkhand Breaking: रांची-सासाराम इंटरसिटी ट्रेन में आग लगने की सूचना के बाद अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस चक्कर में कई लोग ट्रेन से कूद गए। उसी वक्त दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी, जिससे टकराने पर कई लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि लातेहार एसपी अंजनी अनजान ने बताया कि तीन डेड बॉडी रिकवर हुई है, जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है, जबकि 4 लोग घायल हो गए है।

गलत अफवाह सुनकर ट्रेन से कूदे लोग

अधिकारियों ने कहा है कि सासाराम एक्सप्रेस में आग लगने की गलत अफवाह सुनकर ट्रेन से उतरे हुए कुछ यात्रियों को दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी ने अपनी चपेट में लिया। यह घटना कुमाण्डी (Kumandi) रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुमांडी स्टेशन मास्टर को अननोन व्यक्ति से कॉल आया कि सासाराम एक्सप्रेस में आग लग गई है। यह बात अचानक ट्रेन में फैल गई। इसके बाद कुछ यात्री ट्रेन से कूद कर दूसरी तरफ भागने लगे और मालगाड़ी के चपेट में आने से यह घटना हो गई।

झारखंड में एक और हादसा

आज यानी 14 जून को झारखंड से एक और ट्रेन हादसे की सूचना मिली थी, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले में एक रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक पुरुष और दो वर्षीय एक बच्चा एवं तीन वर्षीय एक बच्ची सुबह-सुबह जमशेदपुर शहर के बाहरी इलाके में गोविंदपुर हॉल्ट स्टेशन के पास रेल लाइन पार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य थे। गोविंदपुर थाने के प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि तीनों संभवत: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के निवासी थे और उनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

Advertisement

इससे पहले पटना से आई थी आग की खबर

इससे पहले बिहार के लखीसराय जिले से एक ट्रेन में भीषण आग लगने की खबर आई थी। बताया गया था कि ये पटना-देवघर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन थी, जिसमें गुरुवार शाम को भीषण आग लग गई। यह हादसा लखीसराय के किऊल रेलवे स्टेशन का था, जहां आग की चपेट में आने से ट्रेन की तीन बोगियां जल गई थी, जिससे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल था। 

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली CM की पत्नी सुनीता के खिलाफ कार्रवाई की मांग, जानिए क्या है मामला

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 14 June 2024 at 21:08 IST