अपडेटेड 9 March 2025 at 09:11 IST
Mumbai Fire: मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन लीकेज से भड़की आग, कई गाड़ियां जलकर खाक, तीन लोग झुलसे
मुंबई के मरोल इलाके में शेरे पंजाब जंक्शन के पास सड़क का काम चल रहा था, तभी जेसीबी की चपेट में आने से बड़ी गैस पाइपलाइन फट गई और बड़ा हादसा हो गया।
- भारत
- 2 min read

मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज की वजह से बड़ा हादसा हो गया। अंधेरी ईस्ट में शेरे पंजाब जंक्शन के पास गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण भीषण आग गई। इसके चपेट में कई गाड़ियां आ गई। घटना में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों का इलाज जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर अस्पताल में चल रहा है। राहत की बात रही कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
गैस पाइपलाइन में लीकेज की घटना मुंबई के मरोल इलाके में शनिवार देर रात को हुई। रात करीब साढ़े 12 बजे शेरे पंजाब जंक्शन के पास सड़क का काम चल रहा था, तभी जेसीबी की चपेट में आने से बड़ी गैस पाइपलाइन फट गई। गैस पाइपलाइन फटने से भीषण आग लग गई, इसी आग ने अपनी चपेट में वहां से गुजर रही कुछ गाड़ियों को ले लिया।
गैस पाइपलाइन फटने से हादसा
घटना की जानकारी देते हुए एडीएफओ एसके सावंत ने बताया, हमें रात करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। घटना उस जगह हुई जहां बीएमसी का काम चल रहा था। हमें पहली सूचना मिली है कि तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। इस आग में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 3 गाड़ियां जल गईं
आग की चपेट में आने से तीन लोग झुलसे
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया। तीनों घायलों का इलाज जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर अस्पताल में चल रहा है। गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण आग लगने से एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई। फिलहाल एमआईडीसी पुलिस सड़ककर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 March 2025 at 09:11 IST