अपडेटेड 10 February 2025 at 20:54 IST
लपेटे गए गालीबाज! Ranveer Allahbadia, आशीष चंचलानी, Samay Raina पर FIR, काटनी पड़ सकती है 3 साल की जेल!
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। गुवाहाटी में रणवीर, समय रैना समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
- भारत
- 2 min read

FIR Against Ranveer Allahbadia : समय रैना के कॉमेडी शो इंडिया गोट लेटेंट में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब गुवाहाटी में रणवीर अल्लाहबादिया के अलावा समय रैना आशीष चंचलानी समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।'
क्राइम ब्रांच ने मामला किया दर्ज
CM हिमंता ने आगे बताते हुए लिखा, 'गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस संख्या 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा- 79, 95, 294, 296 के साथ आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं के अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच चल रही है।'
रणवीर अल्लाहबादिया के इस कमेंट पर बवाल
हाल ही में समय रैना के India's Got Latent शो में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा पहुंचे थे। इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया, "क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?" रणवीर का ये कमेंट लोगों को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है और लोग सोशल मीडिया पर इसके लिए उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। शो के दौरान कई घटिया बातें कही गई, जिसके वीडियोज वायरल हो रहे हैं और इन पर बवाल मचा है।
Advertisement
मुंबई कमिश्नर-महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज
मामले को लेकर यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें: ये तो Copy-Paste निकला! लोग बोले- नकल के लिए अक्ल चाहिए, रणवीर अल्लाहबादिया का वीडियो देख लोगों के दिमाग का हुआ दही
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 10 February 2025 at 20:07 IST