अपडेटेड 10 February 2025 at 21:54 IST

ये तो Copy-Paste निकला! लोग बोले- नकल के लिए अक्ल चाहिए, रणवीर अल्लाहबादिया का वीडियो देख लोगों के दिमाग का हुआ दही

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख मालूम पड़ता है कि रणवीर अल्लाहबादिया का विवादित सवाल कथिततौर पर कॉपी-पेस्ट है।

Follow : Google News Icon  
Ranveer Allahbadia
Ranveer Allahbadia | Image: X

Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में समय रैना के 'इंडिया गोट लेटेंट' में पेरेंट्स से जुड़ा एक ऐसा भद्दा सवाल किया जिसके लिए उनकी खूब आलोचना हो रही है। ये मामला अब जंगल की आग की तरह फैलता ही जा रहा है। हालांकि, मामले के तूल पकड़ते ही रणवीर ने अपने अश्लील कमेंट के लिए मांफी मांग ली। अब इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखने के बाद लोगों ने एक बार फिर यूट्यूबर को ट्रोल कर दिया।

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख मालूम पड़ता है कि रणवीर अल्लाहबादिया का विवादित सवाल कथिततौर पर कॉपी-पेस्ट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OG Crew नाम के यूट्यूब चैनल से एक ओरिजिनल वीडियो लगभग दो हफ्ते पहले शेयर किया गया है। इसमें दो शख्स लगभग रणवीर अल्लाहबादिया की तरह ही बोले गए वल्गर कमेंट पर हंसते नजर आ रहे हैं। 

कॉपी-पेस्ट निकला रणवीर अल्लाहबादिया का सवाल!

कथिततौर पर हुबहू सवाल की नकल किए जाने पर यूट्यूबर को ट्रोल किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अगर यह चोरी की गई थी तो #RanveerAllahbadia अधिक असंवेदनशील है। क्योंकि वह जानता था कि वह क्या बात कर रहा है और यह तुरंत नहीं था। दूसरे यूजर ने लिखा- मतलब ये सब इसने जान बूझ कर बोला है,असल मे ये लोग विदेशियों की पूरी नकल करने वाले छिछोरे है जो यहां भी यही सब गंदगी फैलाना चाहते है, अब तो इसको पक्का जेल ही होनी चाहिए। एक और यूजर ने लिखा, सबसे जरूरी बात यह है कि ये प्लानिंग के साथ हुआ है। कमेंट में एक और ने लिखा- ये भी चुराया हुआ ही है। एक अन्य ने लिखा- ओ भई कहानी में ट्विस्ट।

किस कमेंट पर मचा है बवाल?

हाल ही में समय रैना के India's Got Latent शो में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा पहुंचे थे। इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया, "क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?" रणवीर का ये कमेंट लोगों को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है और लोग सोशल मीडिया पर इसके लिए उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। शो के दौरान कई घटिया बातें कही गई, जिसके वीडियोज वायरल हो रहे हैं और इन पर बवाल मचा है। 

Advertisement

मामले को लेकर शिकायत दर्ज

मामले को लेकर यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया के सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर 6 लाख से ज्यादा, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: India's Got Latent में घटिया कमेंट कर बुरे फंसे रणवीर अल्लाहबादिया, दर्ज हुई शिकायत; CM फडणवीस बोले- मर्यादा होती है…

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 19:12 IST