अपडेटेड 15 August 2025 at 17:42 IST
FASTag Annual Pass: आज से बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराने से मिली आजादी! ₹3,000 में इतने टोल होंगे पार - ऐसे करें अप्लाई
FASTag Annual Pass: फास्टैग वार्षिक पास, एनएचएआई और भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) द्वारा विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (येलो बोर्ड पंजीकृत वाहनों के लिए नहीं) के लिए शुरू की गई एक प्रीपेड टोलिंग योजना है।
- भारत
- 3 min read

FASTag Annual Pass: आज देश अपनी आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर National Highways Authority of India (NHAI) ने देशवाशियों को खुशखबरी दी है। हाईवे पर यात्रा करने वालों के लिए आज से बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराने से आजादी मिल गई है। आप 3000 रुपये में अपना सालभर के लिए पास बनवा सकते हैं, जिससे आपको हर बार टोल देने के लिए बहुत देर तक टोल प्लाजा पर यात्रा के दौरान लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। आप इस पास के जरिए बिना किसी रुकावट व देरी की सुगम यात्रा कर सकेंगे।
जी हां, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने आज 15 अगस्त 2025 को FASTag वार्षिक पास लॉन्च कर दिया है। यह प्राइवेट वाहन मालिकों को एक ही प्रीपेड पास के साथ कई टोल भुगतानों से बचने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है।
Annual FASTag Toll Pass: 3000 रुपये का रिचार्ज और साल भर में 200 बार टोल कर सकेंगे पार
आप अगर एक बार में 3000 रुपये का Annual FASTag Toll Pass रिचार्ज कराते हैं तो आपको पूरे साल में 200 बार टोर को पार करने की सुविधा मिलती है। मिली जानकारी के अनुसार, फास्टैग वार्षिक पास, एनएचएआई और भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) द्वारा विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (येलो बोर्ड पंजीकृत वाहनों के लिए नहीं) के लिए शुरू की गई एक प्रीपेड टोलिंग योजना है। वार्षिक पास की कीमत ₹3,000 है, यह निर्दिष्ट राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर एक वर्ष की वैधता के साथ 200 टोल-मुक्त यात्राएं प्रदान करता है। वहीं, इस पास को बनाने के लिए ऑनलाइन लिंक एक्टिव हो गया है।
Annual FASTag Toll Pass: ऐसे बना सकते हैं अपना ये पास
- NHAI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अपने इस पास को बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में rajmargyatra मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद आपको इस एप में Annual Pass का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आप My Booking में Pre Book के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद Get Started के विकल्प में स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- अब आप अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बॉक्स में लिखें।
- अगर आपका फास्टैग सही है तो हरा टिक आ जाएगा और आपकी गाड़ी की पूरी जानकारी दिख जाएगी।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे भरें और वेरिफाई करें।
- उसके बाद आपके सामने 3000 रुपये के पेमेंट का विकल्प खुल जाएगा।
- अब आप UPI, Card या Net Banking में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
- उसके बाद आपके द्वारा दी जा रही टोल फीस का पूरा ब्रेक अप आ जाएगा।
- इसके बाद आपका यह FASTag Annual Pass बन जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप इस खबर में लिंक किए गए वीडियो को देख सकते हैं। इससे आपको अपने इस पास को बनाने में काफी मदद मिल सकती है।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 17:42 IST