अपडेटेड 3 May 2025 at 14:45 IST
'डर फैलाने वाले हार गए', पहलगाम में पर्यटकों से मिले फारूक अब्दुल्ला; पाकिस्तान को दिया दो टूक संदेश
पहलगाम में पर्यटकों से मुलाकात के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जो सोचते हैं कि वो कश्मीर को हासिल करेंगे, वो हार गए। साबित हो गया है कि हम डरने वाले नहीं है।
- भारत
- 3 min read

Farooq Abdullah Statement: पहलगाम आतंकी हमले के बाद विपक्ष ने सरकार के साथ खड़ा रहने का वादा किया। हर कोई इस वक्त एक सुर में कह रहा है कि आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए और आतंक के पनाहगार को भी कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए। JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला भी सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं। इस बीच अब अब्दुल्ला ने पहलगाम पहुंचकर पर्यटकों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटक डरे हुए नहीं है। जो डर फैलाना चाहते थे, वो हार गए हैं।
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकी हमला किया था। धर्म पूछकर और हिंदुओं को निशाना बनाते हुए 26 मासूमों की जान ले ली गई।
‘कश्मीर हमारा था, है और रहेगा’
आतंकी हमले के बाद आज (3 मई) को JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम पहुंचकर पर्यटकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “सबसे बड़ा संदेश यह है कि पर्यटक डरे हुए नहीं हैं। ये दिल खुश करता है। जो लोग डर पैदा करने की कोशिश कर रहे थे, वो हार गए हैं। वे (आतंकवादी) हार गए हैं। वो समझते थे कि हम लोग हिंदू और मुसलमान को अलग-अलग कर देंगे, वो हार गए हैं। जो सोचते हैं कि वो कश्मीर को हासिल करेंगे, वो हार गए। आज ये साबित हो गया है कि हम डरने वाले नहीं हैं। कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।”
हम आगे बढ़ना चाहते हैं, वो हमारी तरक्की रोक रहे- फारूक अब्दुल्ला
पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में बढ़ती तनातनी पर फारूक ने कहा कि उन्होंने ये काम किया है तो तनाव तो बढ़ेगा। लोग चाहते हैं कि आतंकवाद खत्म हो। कब तक हम आतंकवाद देखते रहेंगे? 35 साल हो गए आतंकवाद को देखते-देखते। हम लोग आगे बढ़ना चाहते हैं, तरक्की करना चाहते हैं। वो हमारी तरक्की को रोक रहे हैं। हम लोग उनकी तरह नहीं है। हमें आगे बढ़ना है और जरूर बढ़ेंगे। हम एक दिन दुनिया की सबसे बड़ी ताकत जरूर बनेंगे।
Advertisement
इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा था कि हमने हमेशा कहा है कि आतंकवाद हमें स्वीकार्य नहीं है। आतंकवाद आपको और हमें दोनों को खत्म कर रहा है। इसलिए अब समय आ गया है कि वे (पाकिस्तान) इसे समझें। उन्होंने पिछली कई आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह से इनमें हमेशा पाकिस्तान का हाथ रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि इसलिए अब समय आ गया है। अगर आप दोस्त बने रहना चाहते हैं, तो यह काम नहीं करेगा, आपको इसे खत्म करना होगा। अगर आप दुश्मन बनना चाहते हैं, तो आप तैयार हैं और हम भी तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: 'देश की खातिर अगर मुझे फिदायीन बनना पड़े तो...', पाकिस्तान के खिलाफ कर्नाटक के मंत्री की मोदी-शाह से अपील; VIDEO
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 14:45 IST