अपडेटेड 1 March 2025 at 20:14 IST

दिल्ली स्थित तमिलनाडु हाउस को बम से उड़ाने की फर्जी सूचना मिली

राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित तमिलनाडु हाउस को शनिवार सुबह बम से उड़ाने की सूचना मिली। हालांकि यह सूचना फर्जी पाई गई

Follow : Google News Icon  
 tamil nadu house
तमिलनाडु हाउस को बम से उड़ाने की फर्जी सूचना | Image: ANI

राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित तमिलनाडु हाउस को शनिवार सुबह बम से उड़ाने की सूचना मिली। हालांकि यह सूचना फर्जी पाई गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने हालांकि तमिलनाडु हाउस पर किसी भी तरह की धमकी मिलने से इनकार किया है। डीएफएस के अनुसार सुबह साढ़े दस बजे एक कॉल आई थी जिसमें तमिलनाडु हाउस में बम होने की धमकी दी गई थी। हालांकि, यह एक फर्जी सूचना निकली।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक दमकल वाहन को तमिलनाडु हाउस भेजा गया। उन्होंने बताया कि परिसर को खाली करा लिया गया और गहन तलाशी ली गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में होने वाला है बड़ा बदलाव! इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा फ्यूल

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 20:14 IST