अपडेटेड 22 February 2025 at 11:55 IST

आपकी शर्ट पर कुछ गिर गया... बुजुर्ग को चकमा देकर शातिर चोर ने की लूटपाट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

शख्स ने पीड़ित से कहा कि उसकी शर्ट पर कुछ गंदगी गिर गई है और उसे साफ करने की सलाह दी। जैसे ही बुजुर्ग ने अपनी शर्ट उतारी और अपना बैग एक तरफ रखा आरोपी बैग उठा कर फरार हो गया।

Follow : Google News Icon  
thane loot news
thane loot news | Image: META AI

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अज्ञात व्यक्ति ने 75 वर्षीय व्यक्ति से कथित तौर पर 30,000 रुपये लूट लिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार सुबह डोंबिवली शहर में हुई।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने बैंक से 30,000 रुपये निकाले थे और घर लौट रहा था तभी पास से एक अज्ञात व्यक्ति गुजरा। 

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़ित से कहा कि उसकी शर्ट पर कुछ गंदगी गिर गई है और उसे साफ करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि जैसे ही बुजुर्ग ने अपनी शर्ट उतारी और अपना बैग एक तरफ रखा आरोपी बैग उठा कर फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'रात 12 बजे से पहले मार दूंगा...', राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा को मिली धमकी, दौसा जेल से कंट्रोल रूम को आए दो कॉल

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 11:55 IST