अपडेटेड 14 November 2024 at 12:41 IST

विदेश मंत्री जयशंकर आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे UAE

विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे।

Follow : Google News Icon  
External affairs minister S Jaishankar
External affairs minister S Jaishankar | Image: Facebook

विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे। यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने जयशंकर की अगवानी की। दुबई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विदेश मंत्री एस. जयशंकर आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे।’’

इसमें कहा गया..

इसमें कहा गया, ‘‘हम अपने देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा सहयोग बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।’’ जयशंकर इससे पहले इस वर्ष जून में संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर गए थे। भारत और यूएई ने 1972 में राजनयिक संबंध स्थापित किये थे।

ये भी पढ़ें - नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार,टोंक हिंसा में एक्शन

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 14 November 2024 at 12:41 IST