अपडेटेड 30 March 2025 at 14:06 IST

Maharashtra: बीड में मस्जिद में जिलेटिन की छड़ों से विस्फोट, कोई हताहत नहीं, दो लोगों को पकड़ा गया

महाराष्ट्र के बीड जिले में शनिवार देर रात एक मस्जिद में कथित तौर पर एक व्यक्ति द्वारा रखी गईं जिलेटिन की छड़ों के कारण विस्फोट हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Explosion of gelatin sticks in mosque in Beed
बीड में मस्जिद में जिलेटिन की छड़ों से विस्फोट | Image: X

महाराष्ट्र के बीड जिले में शनिवार देर रात एक मस्जिद में कथित तौर पर एक व्यक्ति द्वारा रखी गईं जिलेटिन की छड़ों के कारण विस्फोट हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गेवराई तहसील के अर्ध मसला गांव में देर रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। इसने कहा कि इस विस्फोट से इमारत का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा गया है।

घटना के कारण गांव में तनाव की स्थिति है। अधिकारियों ने कहा कि गांव में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति मस्जिद के पिछले हिस्से से घुसा और कथित रूप से उसने वहां जिलेटिन की कुछ छड़ें रख दीं जिनसे विस्फोट हो गया। गांव के मुखिया ने रविवार तड़के करीब चार बजे तलवाडा पुलिस को इस घटना की सूचना दी। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारण मस्जिद का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

बम निरोधक, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलने के बाद बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के साथ फॉरेंसिक वैज्ञानिकों का दल भी मौके पर पहुंच गया है। कांवट ने कहा कि बीड पुलिस ने मस्जिद के अंदर हुए विस्फोट के सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनके खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांवट ने लोगों से अफवाह न फैलाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील की।

यह भी पढ़ें:  UP: पोर्न बनाकर कपल ने कमाए 22 करोड़, 400 मॉडल्‍स को करा चुके थे न्‍यूड

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 14:06 IST