अपडेटेड 21 April 2025 at 14:40 IST
अमेरिका पहुंच राहुल ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना तो मचा बवाल, अठावले बोले- मोदी नहीं कांग्रेस लेकर आई EVM, लोकसभा में जब...
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे पर दिए गए बयान को लेकर देश में सियासत गर्म हो गई है। रामदास अठावले ने भी पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है।
- भारत
- 3 min read

Ramdas Athawale on Rahul Gandhi : लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे पर दिए गए बयान ने देश की सियासत में गर्मी ला दी है। उन्होंने महाराष्ट्र चुनावों को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए, जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तीखा पलटवार किया। अठावले ने राहुल पर लोकतंत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाया और याद दिलाया कि EVM तो कांग्रेस के शासनकाल में ही लाई गई थीं। वहीं, बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने भी राहुल पर विदेशी जमीन से भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
अमेरिकी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनावी व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 65 लाख लोगों ने महज दो घंटे में वोट दिया, जो शारीरिक रूप से संभव नहीं है। राहुल का कहना है कि चुनाव आयोग ने शाम 5:30 बजे तक मतदान का डेटा जारी किया, लेकिन 5:30 से 7:30 के बीच अविश्वसनीय संख्या में वोटिंग हुई। इतनी देर तक लाइनें नहीं लगी थीं, न वीडियोग्राफी की अनुमति थी, न पारदर्शिता।
रामदास अठावले ने दिया तीखा जवाब
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि EVM मशीनें कांग्रेस के समय ही लाई गईं। जब उन्हें अच्छी सीटें मिलती हैं, तब EVM सही होती है, लेकिन जब हारते हैं तो मशीन और आयोग पर सवाल खड़े करते हैं। ये लोकतंत्र पर हमला है।
प्रदीप भंडारी ने शेयर किया राहुल का वीडियो
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने भी राहुल के इस बयान का वीडियो शेयर किया। उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘लोकतंत्र विरोधी, भारत विरोधी राहुल गांधी जो भारतीय मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत सके, विदेशी धरती पर भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाने लगे हैं। राहुल हमेशा विदेशी धरती पर भारत को बदनाम क्यों करते हैं? जॉर्ज सोरोस का एजेंट जो भारतीय स्टेट से लड़ रहा है... यही आज राहुल गांधी का इरादा है।’
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 14:40 IST