अपडेटेड 29 January 2025 at 08:00 IST
Mahakumbh: मौनी अमावस्या से पहले ही करीब 5 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी
प्रयागराज की हर सड़क और गली से पवित्र संगम की ओर उमड़े जनसैलाब ने मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
- भारत
- 2 min read

प्रयागराज की हर सड़क और गली से पवित्र संगम की ओर उमड़े जनसैलाब ने मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड बना दिया। मौनी अमावस्या से एक दिन पहले मंगलवार को करीब पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
यह महाकुम्भ में डुबकी लगाने वालों की एक दिन में सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही, महाकुम्भ में अब तक करीब 20 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। इससे पहले रविवार और सोमवार को भी तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया था।
योगी आदित्यनाथ सरकार का अनुमान है कि
योगी आदित्यनाथ सरकार का अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ और पूरे महाकुम्भ के दौरान 45 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान करेंगे। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ‘‘मंगलवार को रात आठ बजे तक 4.83 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया। यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है।’’
इससे पूर्व मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़, पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़, बीते रविवार को 1.74 करोड़ और सोमवार को 1.55 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर देशभर के श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Advertisement
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘सनातन आस्था के महापर्व महाकुम्भ 2025 में मौनी अमावस्या के महाव्रत में शामिल होने वाले सभी पूज्य संतों, साधकों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन एवं प्रदेश वासियों को मौनी अमावस्या की शुभकामनाएं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ 2025 प्रयागराज में अमृत स्नान के महापुण्य को प्राप्त करने के लिए पधारे सभी साधु-संत गण, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हृदय से अभिनंदन। मां गंगा, भगवान भास्कर की कृपा आप सभी पर बनी रहे, सारे देशवासी एकजुट रहें, यही प्रार्थना है।’’
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 08:00 IST