अपडेटेड 17 January 2026 at 19:01 IST
EPFO: पीएफ से पैसा निकालने का झंझट खत्म! सरकार उठा रही ऐसा कदम, मिनटों में निकाल सकेंगे अपना पैसा; बस करना होगा ये काम
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO नौकरीपेशा लोगों के लिए अब तक का सबसे बड़ा सुधार लाने जा रहा है। इससे PF निकासी और ट्रांसफर की जटिल प्रक्रिया से परेशान करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
- भारत
- 3 min read

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO नौकरीपेशा लोगों के लिए अब तक का सबसे बड़ा सुधार लाने जा रहा है। इससे PF निकासी और ट्रांसफर की जटिल प्रक्रिया से परेशान करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रही है, जिससे PF का पैसा UPI और ATM के जरिए सीधे बैंक खाते में निकाला जा सकेगा। इसके साथ ही EPFO के लिए लाइसेंसधारी सर्विस एजेंट भी नियुक्त किए जाएंगे, जो मामूली शुल्क पर सभी प्रक्रियाएं पूरी करवाएंगे।
अब PF के लिए नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर
अब तक PF निकालने में फॉर्म की गलती, KYC मिसमैच या अन्य दिक्कतों के कारण क्लेम रिजेक्ट होना आम समस्या रही है। इसे खत्म करने के लिए श्रम मंत्रालय ने इनकम टैक्स और GST सिस्टम की तर्ज पर EPFO के लिए ‘लाइसेंसधारी एजेंट’ नियुक्त करने का फैसला किया है। इन एजेंटों को पूरी ट्रेनिंग और आधिकारिक लाइसेंस दिया जाएगा, ताकि कर्मचारी बिना किसी धोखाधड़ी के भरोसेमंद सेवा ले सकें।
जहाँ तक खर्च की बात है, तो इन एजेंट्स को EPFO की तरफ से कोई वेतन नहीं मिलेगा। इसके बदले में सरकार सेवाओं के आधार पर एक मामूली ‘सुविधा शुल्क’ (Service Fee) तय करेगी, जिसे खाताधारकों को हीं अपनी सहायता राशि के रुप में देना होगा। निर्धारित शुल्क देकर आप अपना काम बिना किसी भागदौड़ के करवा सकेंगे। यह व्यवस्था उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया है, जिनके पास बार-बार दफ्तर जाने का समय नहीं है। साथ हीं जो ऑनलाइन सिस्टम से उतने सहज नहीं हैं।
फरवरी में लग सकती है प्रस्ताव पर अंतिम मुहर
बता दें, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया इस प्रस्ताव को मंजूरी दे चुके हैं। अब EPFO के न्यासी बोर्ड की फरवरी में होने वाली बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। इसका सीधा मतलब है कि जैसे आप टैक्स भरने के लिए सीए या वकील की मदद लेते हैं, वैसे ही अब पीएफ के काम के लिए आधिकारिक एजेंट उपलब्ध होंगे।
Advertisement
EPFO 2.0 की ओर बड़ा कदम
EPFO तेजी से अपने सिस्टम को ‘EPFO 2.0’ में बदल रहा है। इसी कड़ी में PF अकाउंट को UPI से जोड़ने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। श्रम मंत्रालय का लक्ष्य है कि अप्रैल 2026 तक यह सुविधा देशभर में लागू कर दी जाए। इसके बाद मेंबर्स अपने बैंक अकाउंट से जुड़े UPI पिन के जरिए सीधे PF की राशि ट्रांसफर कर सकेंगे।
ATM से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा
UPI के साथ-साथ EPFO भविष्य में ATM से PF निकासी की सुविधा भी देने की योजना बना रहा है। जैसे ही पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर होगा, कर्मचारी उसे ATM से निकाल सकेंगे या डिजिटल पेमेंट में इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे इमरजेंसी में पैसों के लिए लंबी क्लेम प्रक्रिया का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Advertisement
8 करोड़ EPFO मेंबर्स को सीधा फायदा
अभी पीएफ निकालने के लिए मेंबर्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम फॉर्म भरना पड़ता है, जिसमें काफी समय लगता है। हालांकि ईपीएफओ ने ऑटो-सेटलमेंट मोड शुरू किया है, लेकिन इसमें भी कम से कम 3 दिन का समय लगता है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, नए सिस्टम में PF की एक राशि सुरक्षित रखी जाएगी, जबकि शेष हिस्सा तत्काल निकासी के लिए उपलब्ध होगा।
इससे सिस्टम सुरक्षित भी रहेगा और मेंबर्स को जरूरत के समय तुरंत फंड मिल सकेगा। EPFO फिलहाल सॉफ्टवेयर से जुड़ी तकनीकी खामियों को दूर कर रहा है, जिससे 8 करोड़ मेंबर्स को सीधा फायदा मिलेगा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 17 January 2026 at 19:01 IST