अपडेटेड 30 May 2025 at 08:41 IST
PF ATM withdrawal option: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) बहुत जल्द अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है। यह मई-जून 2025 के बीच शुरू किया जाएगा। इसकी घोषणा केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया पहले ही कर चुके हैं। EPFO 3.0 के जरिए देश के 9 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को बेहतर, तेज और पारदर्शी सेवाएं मिलेंगी। इस सिस्टम में आधुनिक IT इंफ्रास्ट्रक्चर जोड़ा गया है जिससे प्रोसेसिंग स्पीड काफी बढ़ेगी और ग्राहक अनुभव बेहतर होगा।
अब क्लेम अप्रूव होने के बाद सदस्य सीधे ATM से पैसा निकाल सकेंगे, जैसे आप बैंक अकाउंट से पैसे निकालते हैं।
क्लेम अब ऑटोमैटेड सिस्टम से खुद-ब-खुद सेटल होंगे। मैन्युअल जांच की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय बचेगा।
अब नाम, जन्मतिथि जैसी जानकारी ऑनलाइन बदली जा सकेगी। दस्तावेजी प्रक्रिया की जरूरत खत्म होगी। इससे लोगों को लाइन में लगने जैसी भारी परेशानियों का सामना नहीं करना होगा
पुराने फॉर्म भरने के झंझट से राहत। अब सिर्फ www.epfindia.gov.in की वेबसाइट पर जाकर, ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए खाता खोलना और जानकारी अपडेट करना आसान होगा।
नया प्लेटफॉर्म शिकायतों का निपटारा तेजी से करेगा। ट्रैकिंग भी आसान होगी।
EPFO अब अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसी स्कीमों को भी जोड़ने की दिशा में काम कर रहा है। इससे असंगठित क्षेत्र के करोड़ों कामगारों को भी फायदा मिलेगा। EPFO 3.0 एक बड़ा डिजिटल कदम है जो भविष्य निधि सेवाओं को ज्यादा स्मार्ट, आसान और भरोसेमंद बनाएगा। ATM से निकासी, ऑटो-क्लेम सेटलमेंट और डिजिटल सुधार जैसे बदलाव करोड़ों कर्मचारियों की जिंदगी को आसान बना सकते हैं। यदि आप EPFO के सदस्य हैं, तो यह बदलाव आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 08:41 IST