अपडेटेड 9 July 2025 at 18:41 IST

PF Interest Credit: पीएफ खाताधारकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दे दिया ब्याज; फटाफट चेक कर लीजिए अपना अकाउंट

EPFO ने वर्ष 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज दर पर खातों में रकम ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है, और अब तक 96% खातों में यह राशि जमा की जा चुकी है। लेकिन अगर आपके खाते में अभी तक ब्याज नहीं दिख रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है।

Follow : Google News Icon  
EPFO
PF Interest Credit: पीएफ खाताधारकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दे दिया ब्याज; फटाफट चेक कर लीजिए अपना अकाउंट | Image: EPFO

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस बार PF खाताधारकों को बड़ी राहत दी है। जिन लोगों ने EPF (Employees Provident Fund) में निवेश किया है, उनके लिए खुशखबरी है कि 2024-25 में EPF पर मिलने वाला 8.25% ब्याज अब तक 96% खातों में ट्रांसफर किया जा चुका है। इस बार की सबसे बड़ी बात ये रही कि सरकार से मंजूरी मिलने के महज दो हफ्ते के अंदर ही ब्याज की राशि करोड़ों कर्मचारियों के खातों में डाल दी गई। आमतौर पर ये प्रक्रिया महीनों तक चलती थी, लेकिन इस बार रिकॉर्ड तेजी से काम हुआ है।


हर साल EPFO अपने सदस्यों को उनके PF बैलेंस पर ब्याज देता है। इस साल EPFO ने 8.25% ब्याज तय किया और इसकी आधिकारिक मंजूरी मिलते ही ब्याज ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। खास बात ये रही कि इस बार यह काम पहले से कहीं ज्यादा तेजी और पारदर्शिता से किया गया। अगर आपका PF खाता EPFO के तहत है, तो तुरंत अपना PF बैलेंस चेक करें। संभव है कि आपके खाते में भी ब्याज की राशि आ चुकी हो।


PF बैलेंस ऐसे चेक करें

UMANG App से – UMANG ऐप डाउनलोड करके EPFO सेक्शन में जाकर ‘View Passbook’ पर क्लिक करें।

EPFO पोर्टल में लॉगिन करके – https://www.epfindia.gov.in पर जाएं और 'Member Passbook' विकल्प से लॉग इन करें।

Advertisement

मोबाइल से SMS के जरिए – रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “EPFOHO UAN” टाइप कर 7738299899 पर भेजें।

Missed Call Alert से – रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें।

Advertisement

क्यों है ये खबर खास?

पिछले कुछ वर्षों में ब्याज ट्रांसफर की प्रक्रिया में काफी देर होती थी। कई बार खाताधारकों को महीनों इंतजार करना पड़ता था। लेकिन इस बार सरकार और EPFO की त्वरित कार्रवाई से यह काम बहुत तेजी से हुआ है। इससे न सिर्फ लोगों का भरोसा बढ़ा है, बल्कि लाखों कर्मचारियों को समय पर फाइनेंशियल लाभ भी मिला है।

  • इसके पहले केंद्र सरकार ने 22 मई 2025 को EPF के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.25% की वार्षिक दर से मंजूर की थी।
  • EPFO ने कर्मचारियों के पीएफ पर ब्याज की रकम बढ़ाने के ऐलान के तुरंत बाद ही इस पर काम शुरू कर 6 जून की रात से पीएफ खातों को अपडेट करना शुरू कर दिया था।
  • 8 जुलाई तक 32.39 करोड़ EPF खातों में से (कुल का 96.51%) में ब्याज जमा हो चुका है।
  • अब केवल 0.1फीसदी संस्थानों के खाते में ब्याज की रकम ट्रांसफर करना बाकी हैं, जिनमें इस हफ्ते तक ब्याज आने की उम्मीद है।


अपना EPF ब्याज कैसे चेक करें?

  • EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
  • ‘पासबुक देखें’ (View Passbook) पर क्लिक करें।
  • अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • अपने खाते की डिटेल देखें और क्रेडिट हुए ब्याज को चेक करें।

क्यों महत्वपूर्ण है यह अपडेट?

  • EPF के पैसों पर मिलने वाला ब्याज आपकी की कमाई से होने वाली बचत का प्रमुख हिस्सा है।
  • 8.25 प्रतिशत की दर से 5 लाख रुपये के EPF बैलेंस पर सालाना 41,250 रुपये ब्याज मिलता है, जो किसी भी बैंक की फिक्स डिपॉजिट से मिलने वाले ब्याज से ज्यादा है
  • पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की यह रकम टैक्स-फ्री होती है, यानी आपको मिलने वाली ब्याज की इस धनराशि पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता।

यह भी पढ़ेंः PF Balance Check: आपके पीएफ अकाउंट में कितने पैसे जमा हैं? बस इस नंबर पर एक मिस्ड कॉल करें, हो जाएगा आपका काम

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 9 July 2025 at 18:41 IST