अपडेटेड 27 June 2025 at 17:13 IST
PF Balance Check: आपके पीएफ अकाउंट में कितने पैसे जमा हैं? बस इस नंबर पर एक मिस्ड कॉल करें, हो जाएगा आपका काम
EPFO की Missed Call और SMS सेवा से आप मिनटों में PF बैलेंस चेक कर सकते हैं। वो भी बिना इंटरनेट और चार्ज के, जानें डिटेल्स।
- भारत
- 2 min read

PF News: अगर आप अपने EPF अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते हैं और आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं। EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने Missed Call और SMS सर्विस शुरू की है जिससे कोई भी व्यक्ति सिर्फ कुछ सेकेंड में PF बैलेंस की जानकारी मुफ्त में प्राप्त कर सकता है।
Missed Call से PF बैलेंस कैसे चेक करें?
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें।
- कॉल अपने-आप कट जाएगी और कुछ सेकेंड में SMS के जरिए बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
- ध्यान रहे कि यह सुविधा तभी काम करेगी जब आपका मोबाइल नंबर आपके UAN से लिंक हो और KYC (आधार, पैन, बैंक) पूरा हो।
SMS से बैलेंस चेक करने का तरीका
अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7738299899 पर SMS भेजें।
फॉर्मेट: EPFOHO <UAN> <Language Code>
उदाहरण: EPFOHO 123456789012 HIN
Advertisement
SMS आने में कुछ ही सेकंड लगेंगे, जिसमें बैलेंस और KYC डिटेल्स की जानकारी होगी।
इन बातों का रखें ध्यान
आपका UAN एक्टिव होना जरूरी है। मोबाइल नंबर, आधार, पैन और बैंक डिटेल्स UAN से लिंक होनी चाहिए। अलर SMS या मिस्ड कॉल के बाद जानकारी नहीं मिलती, तो EPFO हेल्पलाइन 1800118005 पर संपर्क करें। इसके अलावा यह सेवा सभी प्रकार के मोबाइल फोन (स्मार्टफोन या फीचर फोन) के लिए उपलब्ध है।
Advertisement
PF निकासी की नई लिमिट, 5 लाख तक संभव
24 जून को केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि अब PF अकाउंट से 72 घंटे में 5 लाख रुपए तक निकासी संभव होगी, जो पहले 1 लाख रुपए थी। इससे आपातकालीन जरूरतों में कर्मचारियों को राहत मिलेगी। यह निर्णय मार्च में EPFO की कार्यकारी समिति की बैठक में पास किया गया था।
अब PF बैलेंस जानने के लिए न एप डाउनलोड करनी है, न वेबसाइट खोलनी। सिर्फ मिस्ड कॉल या एक SMS से आप जान सकते हैं अपने जीवन की मेहनत की कमाई की पूरी जानकारी और वो भी बिना किसी खर्च और इंटरनेट के।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 16:46 IST