अपडेटेड 27 June 2025 at 12:27 IST
Sardaar Ji 3 Controversy: जबरदस्त कंट्रोवर्सी में घिरी दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'सरदार जी 3' आज (27 जून) ओवरसीज रिलीज हो गई है। पहलगाम अटैक के बाद भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को न हटाने के चलते फिल्म को लेकर हंगामा बरपा हुआ है। भारतीय फैंस का गुस्सा फिल्म के मेकर्स और दिलजीत दोसांझ पर फूट रहा है। उन पर भारत में काम करने से पूरी तरह बैन लगाने की मांग तक उठ रही है। एक ओर तो जहां इस कंट्रोवर्सी के बीच दिलजीत खुलकर अपनी फिल्म प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। इस बीच 'सरदार जी 3' की दूसरी एक्ट्रेस ने ऐसा कदम उठाया है, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने इंस्टाग्राम पर 'सरदार जी 3' फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दावा यह भी किया जा रहा है कि इस पूरे विवाद के बीच नीरू ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। कई लोग उनके इस कदम की सराहना करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर यूजर ने इंस्टाग्राम पेज 'Lollywoodspace' के एक पोस्ट को शेयर किया। पोस्ट में दावा किया गया है कि नीरू बाजवा ने फिल्म के ओवरसीज रिलीज होने से एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'सरदार जी 3' से जुड़ी सभी पोस्ट को हटा दिया गया। दावा यह भी किया या कि कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को अनफॉलो कर दिया है।
नीरू बाजवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो इस पर 'सरदार जी 3' से जुड़ी कोई पोस्ट नजर नहीं आ रही है। इतना ही नहीं इस बीच वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अजय देवगन संग अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से जुड़ी अपडेट्स शेयर कर रही हैं। नीरू ने 15 घंटे पहले की गई एक पोस्ट में 'सन ऑफ सरदार 2' के टीजर को शेयर किया है। उनकी किसी पोस्ट में 'सरदार जी 3' का दूर-दूर तक कोई जिक्र नजर नहीं आ रहा।
यूजर्स नीरू के इस कदम की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक शख्स ने इस पर कहा, "मुझे याद है कि नीरू बाजवा उन कुछ पंजाबी एक्टर्स में से एक थीं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और सोफिया कुरैशी की सराहना की थी।" दूसरे यूजर ने कहा, "अभी नीरू के इंस्टा पोस्ट के नीचे कमेंट देखें। उन्हें पाकिस्तानियों और दिलजीत के फैंस से बहुत नफरत मिल रही है।" तीसरे शख्स ने लिखा, "कम से कम किसी में कुछ रीढ़ तो है। अब देखते हैं कि कितने लोग जो दिलजीत का सपोर्ट कर रहे थे, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह पंजाबी है (उनके मुताबिक पंजाबी होने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है)। वो अब नीरू का समर्थन करते हैं।" एक और यूजर ने कहा, "मैं तुम्हारा सम्मान करता हूं नीरू, तुम दिलजीत से कहीं बेहतर हो।"
इस कंट्रोवर्सी पर दिलजीत ने कहा कि जब वो फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब दोनों देशों के बीच सबकुछ ठीक था। फिल्म के तैयार होने के बाद ही पहलगाम हमला हुआ, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब हो गए। दिलजीत के मुताबिक, “उसके बाद बहुत सी चीजें हुईं जो हमारे हाथ में नहीं थीं। यही कारण है कि मेकर्स ने फिल्म को विदेशों में रिलीज करने का फैसला किया है क्योंकि उनका फिल्म में बहुत पैसा लगा है”।
इतना ही नहीं, दिलजीत ने हानिया की तारीफ भी की। उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को ‘बहुत प्रोफेशनल’ बताया और कहा, ‘सेट पर उनके साथ काम करना बहुच अच्छा था’।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म में हानिया आमिर को शामिल किए जाने की निंदा की। वहीं, AICWA अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि हानिया आमिर को लेकर दिलजीत दोसांझ ने देश के साथ गद्दारी का काम किया है। हम उनकी फिल्म किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं होने देंगे। AICWA ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत के पासपोर्ट जब्त करने और भारतीय नागरिकता रद्द करने की भी अपील की है।
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 12:27 IST